21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवटी के तीन लाख चार हजार 192 मतदाता कल करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग

मधुबनी लोकसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है.

केवटी. मधुबनी लोकसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. पुलिस प्रशासन चुनाव तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हैं. केंद्रीय विद्यालय दरभंगा में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. यहां केवटी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मालूम हो कि प्रखंड के 26 तथा सिंहवाड़ा प्रखंड के सिर्फ 12 पंचायत को मिलाकर केवटी विधानसभा क्षेत्र का गठन किया गया है. इस विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख चार हजार 192 मतदाता हैं. इसमें एक लाख 60 हजार 874 पुरुष, एक लाख 43 हजार 313 महिला तथा पांच थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. ये मतदाता आगामी 20 मई को 305 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें केवटी प्रखंड में 203 तथा सिंहवाड़ा में 105 बूथ बनाये गये हैं. 149 बूथों पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गयी है. वहीं मुख्यालय के समीप राजकीय मध्य विद्यालय बालक केवटी स्थित बूथ संख्या 210, 211 व 212 को आदर्श, यूथ व महिला बूथ बनाया गया है. इसके अलावा 149 बूथों पर पर्दानशी महिला मतदाताओं की पहचान के लिए 149 महिला कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. यहां सहायक बीएलओ भी मौजूद रहेंगे. इधर जिला से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में 85 वर्ष से अधिक 11 व पीडब्ल्यूडी के दो चिह्नित मतदाता का चुनाव मतपत्र से कराया गया है. पूरे विधानसभा क्षेत्र को 31 सेक्टर में बांटा गया है. केवटी में 19 तथा सिंहवाड़ा में 12 सेक्टर बनाया गया है. आगामी 20 मई को चुनाव के बाद इवीएम को मधुबनी के आरके कालेज ले जाया जायेगा. आरके कालेज को संग्रहण केंद्र बनाया गया है. वहीं चिंहित मतदान केंद्र पर दिव्यांग के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराया जायेगा. सीएचसी केवटी-रनवे में बनाया गया मेडिकल कंट्रोल रूम केवटी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केवटी विधानसभा क्षेत्र के लिए सीएचसी केवटी-रनवे में मेडिकल कंट्रोल रूम बनाया गया है. सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार लाल ने बताया कि 18 से 21 मई तक 24 घंटे मेडिकल कंट्रोल रूम चालू रहेगा. मेडिकल कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8544421311 कार्यरत रहेंगे. इसमें आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों से रोस्टर के मुताबिक सेवा लिया जा रहा है. थम गया मधुबनी लोकसभा का प्रचार अभियान, मतदान कल सभी मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे अर्ध सैनिक बल जाले. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार अभियान शनिवार की देर शाम थम गया. 20 मई को जाले विधान सभा क्षेत्र के तीन लाख 24 हजार 942 मतदाता 356 बूथों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. वहीं प्रखंड क्षेत्र के दो लाख 19 हजार 480 मतदाता 229 बूथों पर वोटिंग करेंगे. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दिनबंधु दिवाकर ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आगामी 20 मई को सबेरे सात बजे से संध्या छह बजे तक मतदान कराये जायेंगे. उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय कमतौल बालक को आदर्श मतदान केंद्र तथा मध्य विद्यालय खेसर को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 113 मतदान केंद्रों से मतदान वेबकास्टिंग किया जाएगा. सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगो के लिए रैम्प, पेयजल, शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर स्टेटिक फोर्स तैनात रहेंगे. इसमें सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ, हरियाणा पुलिस, नॉर्थ इस्ट पुलिस फोर्स आदि मतदाताओं की सुरक्षा में तैनात रहर भयमुक्त मतदान करायेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक वलों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. उन्होंने मतदाताओं से भयमुक्त होकर पहले मतदान- उसके बाद ही जलपान करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें