तीन दिनों में शतप्रतिशत मतदाता पर्ची का कर लिया जायेगा वितरण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया कि विगत दो दिनों से बीएलओ द्वारा संबंधित मतदान केंद्र के अलावा डोर टू डोर मतदाता सूचना पर्ची वितरण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:25 PM

दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया कि विगत दो दिनों से बीएलओ द्वारा संबंधित मतदान केंद्र के अलावा डोर टू डोर मतदाता सूचना पर्ची वितरण किया जा रहा है. पर्ची का वितरण 30 अप्रैल तक बीएलओ द्वारा किया जाना है. शनिवार को संबंधित प्रखंड के बीडीओ से मतदाता सूचना पर्ची वितरण से संबंधित फीडबैक लिया गया. कहा कि जिन बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण अपेक्षाकृत कम किया गया है, उसको चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित बीडीओ को दिया गया है. मतदाता पर्ची वितरण के उपरांत जीविका दीदी, सेविका आदि से जांच कराई जाएगी. बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन मतदाता पर्ची वितरण की समीक्षा करें. बताया कि जिले में अब तक बहादुरपुर प्रखंड में 107022, जाले प्रखंड में 67564, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 94414, बिरौल में 54835, हनुमाननगर में 78403, अलीनगर में 71151, जाले में 67564, गौड़ा बौराम में 73707, किरतपुर में 38227 मतदाता पर्ची का वितरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version