14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची का होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बैठक हुई.

दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बैठक हुई. एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम होना है. इसके अनुसार 29 अक्टूबर मंगलवार को मतदान सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा. जिला स्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत प्रखंड स्तर पर 21 सितंबर (को बीएलओ का प्रशिक्षण निर्धारित है. नॉलेज एटीट्यूड और प्रैक्टिस से संबंधित बेसलाइन सर्वे का कार्य 31 सितंबर तक होगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर तक गृह सत्यापन का कार्य सभी संबंधित बीएलओ संपन्न करेंगे. इस सर्वे के दौरान एक अगस्त 2024 को मानक तिथि मानते हुए मृत मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उनका विलोपन किया जायेगा. सर्वे के दौरान बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रों के अक्षांश- देशांतर का सत्यापन भी किया जाएगा. गृह सत्यापन के दौरान बीएलओ द्वारा निर्वाचकों के संबंध में कई जानकारी ली जायेगी. मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन 29 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जाना है. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार ऐसे सभी मतदान केन्द्रों पर जहां निर्वाचकों की संख्या 1400 से अधिक है, वहां युक्तिकरण की कार्रवाई की जाएगी. मतदान केन्द्रों पर निर्वाचकों की अधिकतम संख्या को बनाए रखने के लिए आसपास के मतदान केन्द्रों के बीच निर्वाचकों का स्थानांतरण किया जाना है. निर्वाचकों का स्थानांतरण पूर्ण परिवार के निर्वाचकों का एक साथ होना है. वैसे मतदान केंद्र जिनके मतदाताओं को 02 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, समीक्षा करते हुए प्रस्ताव दिया जाना है. मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची की तैयारी का कार्य 01 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जाना है. मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची का प्रकाशन 07 सितंबर को किया जाना है. 07 सितंबर से 17 सितंबर तक मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची पर दावा एवं आपत्ति प्राप्त की जायेगी. मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्तूबर 2024, दावा आपत्ति 29 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक किया जा सकेगा. दावा आप्ति निष्पादन 24 दिसंबर तक तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाना है. बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें