मतदाताओं के घर पर्ची पहुंचा रहे बीएलओ
आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर मतदान पर्ची पहुंचाया जा रहा है.
बेनीपुर. आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर मतदान पर्ची पहुंचाया जा रहा है. 23 व 24 अप्रैल को सभी बूथों पर कैंप लगाकर मतदाताओं को बीएलओ द्वारा पर्ची उपलब्ध कराया गया. शिविर में पर्ची लेने बहुत कम वोटर पहुंचे थे. शेष मतदाताओं को घर-घर जाकर पर्ची उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को तरौनी पंचायत के उफरदाहा बूथ संख्या 11 के बीएलओ राजेश महतो ने घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को मतपर्ची उपलब्ध कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है