मतगणना कार्य में लगाये जायेंगे 516 माइक्रो आब्जर्वर, प्रेक्षक एवं कर्मी

दरभंगा संसदीय क्षेत्र की मतगणना चार जून की सुबह आठ बजे से शिवधारा बाजार समिति परिसर में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:14 PM

दरभंगा. दरभंगा संसदीय क्षेत्र की मतगणना चार जून की सुबह आठ बजे से शिवधारा बाजार समिति परिसर में होगी. मतगणना कर्मियों एवं पदाधिकारियों को सुबह पांच बजे तक योगदान कर लेना है. मतगणना का कार्य वज्रगृह के बगल में बने विधानसभा बार हॉल में होगा. तैयारी तीव्र गति से चल रही है. मतगणना के लिए 516 माइक्रो आब्जर्वर, प्रेक्षक, कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. पोस्टल बैलट की गिनती के लिए 28 माइक्रो आब्जर्वर, प्रेक्षक, कर्मी एवं सहायक कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. हर विधानसभा के लिए अलग-अलग हॉल में 14-14 टेबल लगाये गये हैं. हर टेबल पर एक मतगणना प्रेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर, कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना स्थल परिसर में अनुमति पत्र के किसी का प्रवेश नहीं होगा. मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों किनारे दो गेट बनाये गये हैं. एक से मतगणना कर्मी तथा दूसरे से मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे. राजनीतिक दलों को किसी भी परिस्थिति में बाजार समिति के अंदर अथवा एनएच 57 से शिवधारा चौक के बीच कार्यालय नहीं खोलने दिया जायेगा. प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता अपना फूड पैकेट तथा पानी की बोतल साथ ले जा सकेंगे. विधि व्यवस्था कार्य में प्रति नियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को छोड़कर किसी अन्य को मोबाइल के साथ केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. दरभंगा संसदीय क्षेत्र में कुल 08 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. भाजपा से गोपाल जी ठाकुर, राजद से ललित कुमार यादव, बसपा से दुर्गानंद महावीर नायक के अलावा किशोर कुमार दास, रंजीत कुमार राम, रजनीश कुमार, सरोज कुमार चौधरी एवं मिथिलेश महतो के बीच मुकाबला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version