अलीनगर, दरभंगा. जिले में नवी मोहर्रम को खलिया चौकी का मिलान किया गया. अलीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाट मैदान में मुंगरा, पिरहौली तथा इमामगंज के अखाड़ों के खलिया चौकियों का मिलान परंपरागत तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर नुमाइशी खेलों का प्रदर्शन किया गया. अंचलाधिकारी कुमार शिवम, बीडीओ परमानंद प्रसाद, थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र के अलावा मुखिया विप्लव कुमार चौधरी, पूर्व पंसस वसीम अख्तर, अबू तमीम, विशंभर यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष चौधरी यादव, संजय यादव, चंदन यादव आदि लोग मौजूद रहे. श्यामपुर के खलिया चौकी का मिलान पुनहद की खलिया चौकी के साथ संपन्न हुआ. हरसिंहपुर, पकड़ी, कटहा तथा मनहर में भी खलिया चौकी घुमाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है