डीएमसएच में महिला की मौत से गुस्साये परिजनों ने किया हंगामा
डीएमसीएच परिसर स्थित मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में एक स्थानीय महिला मरीज की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया.
दरभंगा. डीएमसीएच परिसर स्थित मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में एक स्थानीय महिला मरीज की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. घटना सुबह करीब नौ बजे की बतायी गयी है. आक्रोशित परिजन लापरवाही का आरोप डॉक्टर पर लगा रहे थे. इसे लेकर विभाग में अफरा तफरी मच गयी. सूचना बेंता थाना को दी गयी. थाना की पुलिस एवं कर्मियों के समझाने के बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया. बाद में मृतका की लाश लेकर परिजन अस्पताल से चले गये. जानकारी के अनुसार सोमवार को देर रात महिला को भर्ती कराया गया था. गर्भवती महिला का प्रसव सही से नहीं हो पाया. प्रसव के दौरान बच्चे ने गर्भ में ही दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि मरीज को किसी निजी अस्पताल से रेफर कर दिया गया था. इसके बाद उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रात में तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को जानकारी दी गयी. मृत बच्चे को भी शरीर से बाहर नहीं निकाला गया. इस कारण मरीज की मौत हो गयी. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की स्थिति सुबह तक ठीक-ठाक थी. अचानक तबीयत बिगड़ गयी. बचाने की कोशिश की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है