करेंट से पोल से गिरा मिस्त्री, मौत
कगवा गुमटी से रानीपुर जानेवाली सड़क में बेलादुल्ला मोहल्ला स्थित महावीर मंदिर के निकट बिजली पोल पर काम कर रहे मिस्त्री रानीपुर निवासी 35 वर्षीय विनय कुमार मिश्र की मौत अचानक करेंट आ जाने के कारण हो गयी.
सदर. कगवा गुमटी से रानीपुर जानेवाली सड़क में बेलादुल्ला मोहल्ला स्थित महावीर मंदिर के निकट बिजली पोल पर काम कर रहे मिस्त्री रानीपुर निवासी 35 वर्षीय विनय कुमार मिश्र की मौत अचानक करेंट आ जाने के कारण हो गयी. बताया जाता है कि मंगलवार को विनय दोपहर करीब एक बजे पोल पर चढ़कर काम कर रहा था, इस क्रम में वह करंट लगने से नीचे गिर गया. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिये अस्पताल लाये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बावजूद विभागीय पदाधिकारी देर शाम तक नहीं पहुंचे थे. सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने अधिकारी को भेजा. घटनास्थल दो थाना का बॉर्डर एरिया रहने से पुलिस के बीच उहापोह की स्थिति पैदा हो गयी. विवि थाना को भी इसकी जानकारी दी गयी. सूचना पर विवि थाना पुलिस भी वहां पहुंची. विनय करीब दस वर्षों से मानदेय पर बिजली विभाग में कार्यरत था.