15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रहे मेडिकल कॉलेज व छात्रों की संख्या, आनेवाले समय में दूर हो जायेगी चिकित्सकों की किल्लत

वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को बतौर अतिथि मुजफ्फरपुर से आए फिजिशियन डॉ कमलेश तिवारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बढ़ रहे हैं.

दरभंगा. एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया के बिहार चैप्टर के वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को बतौर अतिथि मुजफ्फरपुर से आए फिजिशियन डॉ कमलेश तिवारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बढ़ रहे हैं. एमबीबीएस की सीटें भी बढ़ रही हैं. आने वाले दिनों में चिकित्सकों की कमी दूर हो जाएगी. दवा और मरीजों के इलाज को लेकर नए-नए शोध हो रहे हैं. इससे इलाज और आसान हो जाएगा. देर शाम वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन डॉ मिलिंद वाई नदकर व डॉ बीबी ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. अथितियों का स्वागत मिथिला पेंटिंग और पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया. इस अवसर पर वरीय फिजिशियन डॉ एके मेहता ने बताया कि इस सम्मेलन के लिए चार माह से तैयारी चल रही थी. इस तरह के सम्मेलन से मेडिकल के छात्रों को सीखने का मौका मिलेगा. फिजिशियन डॉ नवीन कुमार ने कहा कि इसमें नयी-नयी इलाज की पद्धति बतायी जा रही है. इसका इस्तेमाल इलाज में होगा. इससे मरीजों को फायदा मिलेगा. वहीं डॉ आरके झा ने कहा कि आज बहुत सारे असाध्य रोग पर शोध हो रहे हैं. सम्मेलन में नयी बातों पर चर्चा की जा रही है. जानकारी का आदान-प्रदान हो रहा है. मौके पर डॉ यूसी झा, डॉ पीके ठाकुर, डॉ एसएन झा, डॉ आरके झा समेत मेडिसिन विभाग के चिकित्सकगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें