मीरो पोखर में मिली नाबालिग लड़की की लाश

मिर्जापुर निवासी मो. इरफान की 15 वर्षीया पुत्री सना परवीन की लाश मंगलवार की सुबह घर से करीब सौ मीटर दूर स्थित मीरो पोखर में मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:26 PM

अलीनगर. मिर्जापुर निवासी मो. इरफान की 15 वर्षीया पुत्री सना परवीन की लाश मंगलवार की सुबह घर से करीब सौ मीटर दूर स्थित मीरो पोखर में मिली. वह एक दिन पूर्व से ही गायब थी. मृतका की मां की ओर से हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए चार लोगों को नामजद किया गया है. इसमें गांव के युवक अफजल, उसके पिता अख्तर रेजा, मां व एक भाई को नामजद किया गया है. पुलिस अफजल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ आशुतोष कुमार व थानाध्यक्ष विनय मिश्र की मौजूदगी में गोताखोरों की मदद से सुबह 7.30 बजे शव को निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. आवेदन में मृतका की मां ने बताया है कि करीब दो वर्ष पूर्व से उनकी पुत्री का अफजल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों मोबाइल से संपर्क में थे. इसी बीच सोमवार की शाम पुत्री घर से गायब हो गयी. परिजनों ने गांव में उसकी तलाश की. नहीं मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने भी उसकी खोजबीन की. इसी क्रम में अफजल को भी घर से हिरासत में ले लिया गया. उल्लेखनीय है कि अफजल व मृतका का घर लगभग आधी किमी दूरी पर है. खोजबीन के क्रम में मीरो पोखर के किनारे युवती की नीले रंग की हवाई चप्पल कायदे से रखी हुई थी. इसके आधार पर लोगों को शव के इसी तालाब में में होने की आशंका हुई. पुलिस ने भी आशंका के आधार पर ही गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया. मृतका सात भाई-बहन में दूसरे नंबर पर थी. वह दसवीं की छात्रा थी. बड़ी बहन अविवाहित है. दो छोटे भाईयों में एक नौ तथा दूसरा छह वर्ष का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version