11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थंब इंप्रेशन री वेरिफिकेशन में फर्जी मिले शिक्षक व स्कूल प्रधान

सक्षमता परीक्षा में चयनित शेष बचे शिक्षकों का थंब इंप्रेशन री वेरिफिकेशन का रविवार को अंतिम दिन था.

दरभंगा.बीपीएससी से प्रथम, द्वितीय चरण एवं सक्षमता परीक्षा में चयनित शेष बचे शिक्षकों का थंब इंप्रेशन री वेरिफिकेशन का रविवार को अंतिम दिन था. लहरियासराय स्थित एमएल एकेडमी परिसर स्थित थंब इंप्रेशन री वेरिफिकेशन जांच केंद्र पर रविवार को री वेरिफिकेशन के दौरान बिरौल प्रखंड के बलिया उमावि शिक्षक सुरेश कुमार महतो को फर्जी पाया गया. साथ ही फर्जी शिक्षक के साथ स्कूल प्रधान बनकर आये रवि प्रकाश भी फर्जी पाये गये. बिरौल बीइओ कृष्ण कुमार ने डीइओ समर बहादुर सिंह के निर्देश पर लहरियासराय थाना में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही फर्जी शिक्षक एवं फर्जी प्रधानाध्यापक को थानाध्यक्ष के हवाले कर दिया है.

इस बाबत माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर ने बताया कि फर्जी शिक्षक मधुबनी जिले के लोकही थाना क्षेत्र के अंधराठाढ़ी धवही निवासी गणेश महतो के पुत्र सुरेश कुमार महतो है. जो बिरौल प्रखंड के बलिया उमावि विद्यालय में बीपीएससी से चयनित शिक्षक के रूप में पदस्थापित था. थंब इंप्रेशन री वेरिफिकेशन के दाैरान फर्जी शिक्षक का आधार संख्या, बीपीएससी रोल क्रमांक, टीचर आईडी का बायोमेट्रिक मिलान नहीं हुआ और ना ही फोटो का मिलान हुआ. कड़ी पूछताछ के क्रम में फर्जी शिक्षक ने स्वीकार किया कि उनके साथ फर्जी स्कूल प्रधान के रूप में आए रवि कुमार परीक्षा में बैठे थे. फर्जी स्कूल प्रधान रवि हमारे ग्रामीण हैं. ये सूर्य नारायण यादव के पुत्र हैं. फर्जी स्कूल प्रधान रवि ने लिखित रूप से स्वीकार किया कि फर्जी शिक्षक सुरेश की जगह परीक्षा में बैठे थे. इसका प्रमाण भी बायोमेट्रिक सत्यापन के दरमियान हो गया.

डीपीओ ठाकुर ने बताया कि विभागीय नियमानुसार विद्यालय अध्यापकों का थंब इंप्रेशन संबंधित विद्यालय के विद्यालय प्रधान के समक्ष ही किया जाना है. यही कारण था कि रवि फर्जी स्कूल प्रधान बनकर सुरेश की मदद करने के लिए विहित प्रपत्र में प्रधानाध्यापक के रूप में हस्ताक्षर कर जांच कक्षा में उपस्थित थे. वहीं मधुबनी जिला के फुलपरास क्षेत्र के गेहूंआ बैरिया निवासी स्वर्गीय जय लाल यादव के पुत्र सह बिरौल बीइओ कृष्ण कुमार ने बताया कि डीईओ के निर्देश पर दोनों फर्जी को थाना अध्यक्ष के हवाले कर फर्जी के विरुद्ध संबंधित थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है.

फोटो. 101

थंब इंप्रेशन के वेरिफिकेशन के लिए जुटे शिक्षक

दरभंगा. सक्षमता परीक्षा में शामिल शेष बचे शिक्षक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन हुआ. साथ ही बीपीएससी से प्रथम एवं द्वितीय चरण में चयनित शेष बचे शिक्षकों का थंब इंप्रेशन सह री वेरीफिकेशन रविवार को संपन्न हो गया. लहरिया सराय एमएल एकेडमी परिसर स्थित आयोजित जांच केंद्र पर सक्षमता परीक्षा में शामिल शेष बचे 359 शिक्षक अभ्यर्थियों का थम इंप्रेशन से संबंधित जांच की गई. वहीं बीपीएससी से प्रथम एवं द्वितीय चरण में चयनित दो दर्जन से अधिक शेष बचे शिक्षक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन सॉरी वेरीफिकेशन संपन्न हो गया. बीपीएससी से चयनित एक फर्जी शिक्षक एवं एक फर्जी स्कूल प्रधान को गिरफ्तार कर लहरिया सराय थाना के हवाले कर दिया गया है. साथ ही इन फर्जी लोगों पर बिरौल बीईओ के स्तर से प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. डीईओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक फर्जी शिक्षक को छोड़ कर शेष बचे सभी शिक्षकों का थंब मैच कर गया.

सब्जी बाजार से बाइक की चोरी

दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के दरभंगा टावर के स्थित सब्जी बाजार में पलक झपकते ही उचक्के बाइक चोरी कर फरार हो गया. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज निवसी व बहादुरपुर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र पासवान रविवार की सुबह सब्जी खरीदने के लिए गए थे. जहां एक शोरूम के सामने बाइक खड़ी कर सब्जी लेने चले गए.15 मिनट बाद लौटे बाइक गायब थी. काफी खोजबीन की लेकिन बाइक नहीं मिला फिर उन्होंने डायल 112 को कॉल कर जानकारी दी. डायल 112 वाले भी खोजबीन की लेकिन नहीं मिला. उसके बाद उन्होंने नगर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं दूसरी ओर दोनार चौक स्थित एक होटल के सामने से शनिवार की रात विनोद कुमार चौधरी के पुत्र किशन कुमार की बाइक चोरी हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें