21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए बाबा नगरी में रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था

एसडीओ उमेश कुमार भारती की अध्यक्षता में न्यास समिति की बैठक हुई.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. श्रावणी मेले में शिवनगरी में लगने वाली भीड़ को लेकर शनिवार को थाना परिसर में न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ उमेश कुमार भारती की अध्यक्षता में न्यास समिति की बैठक हुई. इसमें श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए आधा दर्जन चिह्नित स्थानों पर बांस-बल्ला से बैरिकेडिंग करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि बेरियर वाले स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. मेडिकल कैंप मंदिर के मुख्य द्वार, निकास द्वार, धबोलिया पुल के निकट तथा आसमा पुल पर लगाया जायेगा. इसमें चिकित्सकों के साथ पारा मेडिकल के सदस्य रहेंगे. इसके अलावा मंदिर व धर्मशाला में लगे 32 सीसीटीवी कैमरे तथा नगर पंचायत में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर शिवनगरी में साफ-सफाई कर चाक-चौबंद व्यवस्था करने, शिवगंगा तालाब में गंदगी पानी को साफ कर पुनः पानी भरने का निर्देश दिया गया. इस दौरान एसडीओ ने शिवगंगा तालाब में कपड़ा धोने व साबुन लगाने पर रोक लगाने की बात कही. साथ ही तालाब में अधिक गहराई को देखते हुए बेरिकेडिंग करने के साथ गोताखोर लगाने का निर्देश न्यास कर्मी को दिया. वहीं सुरक्षा को देखते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला व पुरुष पुलिस बल की मांग की जायेगी. श्रावणी मेले के दौरान बड़े वाहनों का शिवनगरी में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. बैठक के दौरान न्यास समिति के उपाध्यक्ष बाबू कांत झा ने कहा कि न्यास के अधीन नौ दुकानें हैं. इसमें तीन ऐसे दुकानदार हैं, जो 11 माह से किराया नहीं दे रहे हैं. इसपर एसडीओ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों दुकान पर जाकर दुकानदारों से पूछताछ की. सीओ गोपाल पासवान को बकाया किराया लिये जाने, नहीं देने पर तीनों दुकान को सील करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ किशोर कुमार, न्यास समिति के उपाध्यक्ष बाबूकांत झा, सचिव विमल चन्द्र खां, सीएससी से डॉ ज्ञामेश पाठक, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार, मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान, न्यास समिति के कर्मी प्रवीण भारती, बीइओ राम भरोस चौधरी सहित संबंधित विभाग के सभी कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें