मासव्यापी हरिनाम संकीर्तन के कलश का विसर्जन के लिए कीर्तन मंडली के सदस्य हरिद्वार रवाना
बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के सदस्य संकीर्तन की समाप्ति के बाद कलश विसर्जित करने के लिए सड़क मार्ग से हरिद्वार रवाना हो गये. वही सभी बनारस में भी दर्शन के रुकेंगे.
संवाददाता, देवघर . बाबा मंदिर में आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन हो गया है. अब बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के सभी सदस्य आयोजित महाअनुष्ठान के कलश को विसर्जित करने के लिए शुक्रवार को बस में सवार होकर सड़क मार्ग से हरिद्वार रवाना हो गये. कलश विसर्जन के लिए पहले 19 नवंबर को रवाना होना था. लेकिन विधानसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर कीर्तन मंडली संस्था ने तिथि को आगे बढ़ा दी थी. शुक्रवार को सुबह डेढ़ बजे शिक्षा सभा चौक से मंडली के सभी सदस्य कलश लेकर रवाना हो गये. संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्र ने बताया कि सभी लोग पहले बनारस में जाकर काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे उसके बाद कलश विसर्जन के लिए हरिद्वार जायेंगे. रविवार को हरिद्वार में कलश का विधिवत विसर्जन किया जायेगा. मंडली में मुख्य रूप से मंडली के अध्यक्ष सुरेश मिश्र, मोहन नरौने, सीता राम पंडित, भोला नाथ बलियासे, बाबा कुंजीलवार, राज श्रृंगारी, पिंटू द्वारी, कुलदीप मिश्र, मदन नरौने, मनीष ठाकुर,कहैंया चरण मिश्र, पंछी राज जजवाड़े, पलटू बलियासे, गोपाल खवाड़े आदि दर्जनों लोग रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है