Darbhanga News : तालाब बचाओ अभियान के सदस्यों ने लगायी जान माल की सुरक्षा की गुहार

डॉ विद्यानाथ झा के नेतृत्व में डीएम एवं एसएसपी से मिलकर अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 10:51 PM

दरभंगा. तालाब बचाओ अभियान का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ विद्यानाथ झा के नेतृत्व में डीएम एवं एसएसपी से मिलकर अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. साथ ही शहर में तालाबों को भरने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. अधिकारियों को स्मरण दिलाया गया कि पिछले वर्ष आठ जनवरी को भी वे लोग उनसे मिले थे और मन पोखर के अतिक्रमणकारियों से जानलेवा हमला की आशंका व्यक्त की थी. 10 जनवरी की रात मो. तसीम के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. इससे हमारी शंका और जानकारी सत्य सावित हुई. कहा कि मन पोखर के अतिक्रमण का केस नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में तालाब बचाओ अभियान द्वारा दायर किया गया है. इससे पोखर का अतिक्रमण कर बेचने का धंधा करने वाले गिरोह आक्रोशित हो चुके हैं. कहा कि जानकारी मिली है कि मन पोखर का माफिया तालाब बचाओ अभियान के कार्यकर्ताओं पर पुनः जानलेवा हमले की तैयारी में हैं. प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अपराध अनुसंधान प्रभाग से मन पोखर की जांच कराने के साथ-साथ अन्य 31 तालाबों की भी जांच कराने की मांग की है. बताया कि डीएम ने अपर समाहर्ता को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं एसएसपी ने जान-माल की सुरक्षा का भरोसा दिलाया. मौके पर प्रो. शारदा नन्द चौधरी, उमेश राय, तासिम नवाब, अजित कुमार मिश्र और नारायण जी चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version