Darbhanga News : मानसिक रूप से बीमार श्यामपुर के युवक ने की खुदकुशी

थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि मानसिक रूप से बीमार युवक महेश मुखिया (27) ने अपने एस्बेस्टस वाले घर के बल्ले में साड़ी से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:26 PM

अलीनगर.

थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि मानसिक रूप से बीमार युवक महेश मुखिया (27) ने अपने एस्बेस्टस वाले घर के बल्ले में साड़ी से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक, वह तीन वर्षों से मानसिक रोग से पीड़ित था. उसका इलाज भी चल रहा था. मृतक के आश्रितों में उसकी विधवा सुधीरा देवी के अलावा एक पांच माह का दुधमुंहा बच्चा, एक दो वर्षीय और एक तीन वर्षीय पुत्री शामिल है. वृद्ध पिता नेती मुखिया के अलावा शरीर से शिथिल हो चुकी वृद्ध माता और एक छोटा भाई गणेश मुखिया है, जो मजदूरी करता है. शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विनय मिश्र पहुंचे. जानकारी ली. बताया जाता है कि मृतक की पत्नी तथा पिता ने कहा कि वह मानसिक तौर पर बीमार था. इसी क्रम में जब घर के लोग गुरुवार की रात सो रहे थे, तो उसने घर के छप्पर के बल्ले से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. किसी पर कोई संदेह नहीं है. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया. इससे संबंधित मृतक की विधवा तथा पिता के संयुक्त आवेदन पर पंचनामा बनाकर थानाध्यक्ष ने शव परिजनों को सौंप दिया.

करेंट लगने से भबोल में पांच साल के मासूम की मौत

घनश्यामपुर.

जमालपुर थाना क्षेत्र के भुबोल में बीती देर शाम बिजली का करेंट लगने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के कालेश्वर सदा के पुत्र राजकरण सदा के रूप में हुई. बताया जाता है कि बच्चा चापाकल पर पानी पीने गया था. इसी दौरान जर्जर बिजली के तार के कारण करेंट लग गया. इससे उसकी मौत हो गई. मालूम हो कि कोशी बांध टूटने के बाद से इस गांव में बिजली के तार जर्जर अवस्था में हैं. बांस के बल्ले पर तार लगे हैं. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया. इस घटना से गांव में मातम छा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version