Darbhanga News: घनश्यामपुर. पुनहद पंचायत के गलमा गांव निवासी धनेश्वर चौपाल 61 वर्ष की बुधवार की दोपहर लू लगने से मौत हो गई. बताया जाता है कि वे खेत में गेहूं का दौनी कर रहे थे. तेज पछिया हवा तथा तीखी धूप में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. धनेश्वर चौपाल बूथ संख्या 171 के भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे. उनकी मौत पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह सहित भाजपाइयों ने संवेदना प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

