Darbhanga News : हादसों में युवक सहित अधेड़ की मौत

जिला में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:55 PM
an image

सदर/कमतौल.

जिला में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. इसमें सदर थाना क्षेत्र में शहर के दोनार में सब्जी मंडली में बस से कुचलकर अधेड़ की मौत हो गयी. उधर, कमतौल थाना क्षेत्र की राढ़ी पूर्वी पंचायत के ततैला गोनौली टोल के युवक की जान बाइक व टेंपो के बीच हुई टक्कर में चली गयी. दोनार में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बस में तोड़फोड़ भी की. इस वजह से घंटों दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ पर आवागमन बाधित रहा. पुलिस ने किसी तरह आवागमन बहाल कराया.

सब्जी खरीदने दोनार गये थे अधेड़

सदर थाना क्षेत्र के दोनार सब्जी मंडी के पास दरभंगा केसरी बस चालक की लापरवाही से कबीरचक निवासी बटोही पासवान के 52 वर्षीय पुत्र मोती पासवान की जान चली गयी. बताया जाता है कि मोती सुबह सब्जी खरीदने के लिए दोनार सब्जी मंडी जा रहे थे, इसी दौरान दरभंगा से बेनीपुर की ओर जा रही दरभंगा केसरी बस की चपेट में आने से मोती गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर आसपास के लोग दौड़े और उन्हें तत्काल इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा. वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक के परिवार और मोहल्लेवासियों ने सड़क को जाम कर दिया. इसके अलावा गुस्साए लोगों ने बस को भी क्षति पहुंचाई. घटना की सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. काफी समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया. पुलिस ने मौके से दरभंगा केसरी बस को कब्जे में ले लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिवार के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यातायात पुलिस थाना में मामला दर्ज किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना को लेकर चालक की लापरवाही की कड़ी निंदा की. आरोप लगाया कि बस का चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ. इधर मोती पासवान के परिवार में मातम छा गया है.

मछली बेचकर घर जाने के दौरान युवक हुआ दुर्घटना का शिकार

कमतौल थाना क्षेत्र के राढ़ी पूर्वी पंचायत के ततैला गोनौली टोल निवासी 45 वर्षीय भजन सहनी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. बताया जाता है कि वह गुरुवार को देर शाम पौने सात बजे कमतौल बाजार से मछली बेच कर अपने घर ततैला गोनौली टोल जा रहा था. कमतौल-भरवाड़ा पथ में लक्ष्मीपुर शिव मंदिर के समीप बाइक और टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. टेंपो चालक भी कुम्हरौली का ही बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version