प्रशिक्षण के बाद ही मिलेगा वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ
शिक्षकों को प्रशिक्षण लेने के बाद ही वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा.
दरभंगा. शिक्षकों को प्रशिक्षण लेने के बाद ही वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा. इस आशय का आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जारी किया है. उन्होंने डीइओ, स्थापना एवं समग्र शिक्षा डीपीओ को भेजे पत्र में अब तक प्रशिक्षण से वंचित शिक्षकों को चिह्नित करते हुए 30 जून तक प्रशिक्षण पूरा कराने का सख्त निर्देश दिया है. कहा है कि अन्यथा की स्थिति में वैसे शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी जायेगी. यह रोक उनके प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद निर्धारित तिथि से पुन: देय होगा. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से चरणबद्ध सेवाकालीन एवं आरंभिक आवासीय प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है. प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन जुलाई से संचालित है. लगभग छह लाख शिक्षकों ने विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है. अभी भी कई ऐसे शिक्षक है, जिन्होंने किसी भी स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है