Darbhanga News: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांंडेय ने डीएमसीएच में क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

Darbhanga News:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने डीएमसीएच परिसर में बनने वाले क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:02 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने डीएमसीएच परिसर में बनने वाले क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का शिलान्यास किया. वैदिक रीति से शिलान्यास के बाद समारोह में मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय, दरभंगा में क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह खोला जा रहा है. इससे दरभंगा समेत इसके नजदीकी सभी जिलों में दवा की किल्लत समाप्त होगी. दवा सप्लाई की व्यवस्था सुगम होगी. कहा कि इस परियोजना से नजदीकी सभी जिले के स्वास्थ्य उपकेंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल एवं राजकीय चिकित्सा अस्पतालों में सुचारू रूप से दवा उपलब्ध करायी जा सकेगी. साथ ही भंडार गृह के संचालन से दवा का बेहतर रख रखाव हो सकेगा.

9.37 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

मंत्री ने कहा कि इस परियोजना का निर्माण प्री-फेब पद्धति से होगा. इस पर 9.37 करोड़ की लागत आयेगी. 18000 वर्ग फीट में इसका निर्माण कराया जायेगा. क्षेत्रीय औषधि भंडारगृह में दवा रखने के लिये अत्याधुनिक उपकरणों का प्रावधान होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्रीय दवा भंडार से पूरे उत्तर बिहार के सभी छोटे से बड़े अस्पतालों में सुगमता से दवा उपलब्ध करायी जा सकेगी.

परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का बनाएं आयुष्मान कार्ड

मंत्री ने कहा कि राशनकार्ड धारी परिवार के सभी सदस्य जरूर आयुष्मान कार्ड बनवाएं. तब ही सरकारी योजना का सही फायदा परिवार के सभी लोगों को मिल पायेगा. कहा कि आयुष्मान कार्ड मद में जनता पर सरकार का 1833 करोड़ रुपये खर्च हुआ है. अभी तक प्रदेश में एक करोड़ 52 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बना है. यह कुल लक्ष्य का 85 प्रतिशत है.

प्रदेश में आठ जगहों पर बनेगा औषधि भंडार

मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय भंडार पूरे प्रदेश में आठ जगह पर खोले जाने हैं. इसमें से सबसे पहला केंद्र दरभंगा में खोला जा रहा है. मौके पर राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, नगर विधायक संजय सरावगी, विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, मुरारी मोहन झा, मिश्री लाल यादव, डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, डॉ हरि दामोदर, डॉ नवीन कुमार, डॉ संजय झा, डॉ स्नेह कुमार झा, डॉ मोहन पासवान, डॉ एके मेहता, डॉ भरत कुमार, डॉ नवीन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, लोजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा, सुजीत मलिक, ज्योति कृष्णा झा, देवेंद्र झा, आमोद झा, अंकुर गुप्ता, उमेश कुशवाहा आदि मौजूद थे. मंच संचालन डॉ गौरी शंकर झा व धन्यवाद ज्ञापन अधीक्षक डॉ अलका झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version