दरभंगा. लोक सभा चुनाव में जन प्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. प्रदेश के पिछडा-अति पिछडा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने मवि बेला याकूब बूथ संख्या 181 पर मतदान किया. नगर विधायक संजय सरावगी अपनी पत्नी के साथ प्राथमिक विद्यालय उर्दू बंगलागढ फकीराना बूथ संख्या 161 पर मतदान किया. बेनीपुर विधायक प्रो. विनय चौधरी ने अपने गांव में मतदान किया. विधायक मुरारी मोहन झा, जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा तथा हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने भी अपने-अपने बूथ पर वोट डाला. लोकसभा चुनाव में भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चाें ने वृद्ध और दिव्यांग मतदाता का सहयोग किया. किसी को सहारा देकर मतदान कराया तो किसी के व्हील चेयर को लेकर साथ गये. जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्याम कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में वरीय स्काउट, गाइड ने सेवा कार्य किया. इसमें रोशन कुमार, राहुल कुमार पंडित, शुभम कुमार, प्रकाश कुमार, तेजस कुमार, अमन कुमार, सुमित कुमार, आदित्य कुमार, रौनक कुमार, रवि कुमार, नीरज कुमार, राजन कुमार, गाइड में अंजली कुमारी, खुशी कुमारी, अलीशा कुमारी, श्रुति कुमारी, नंदनी कुमारी, सुधा कुमारी, सपना कुमारी, कीर्ति कुमारी, प्रिया मिश्रा, आराधना कुमारी, राशि कुमारी, नैंसी कुमारी, साधना कुमारी, कुमकुम कुमारी, राधा कुमारी, सुप्रिया कुमारी आदि ने सहभागिता दी. पर्दानशीं वोटरों की जांचअधिकांश बूथों पर नहीं की गयी. पर्दानशीं महिलाओं को पर्ची मिलान कर सीधे इवीएम कक्ष भेज दिया जाता रहा. संबंधित वोटरों का बुर्का हटाकर पहचान जांच के बाद ही वोट करने देने का प्रावधान है. इसके लिये बूथों पर कर्मी भी लगाये जाते हैं. सीएम साइंस कॉलेज, कटहलबाड़ी स्कूल, मूसा साह, उर्दू आदि बूथों पर इस तरह की शिकायतें आती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है