Darbhanga News: मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
Darbhanga News:बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया.
Darbhanga News: दरभंगा. बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया. गौड़ाबौराम के पुनाछ तटबंध पर रह रहे बाढ़ प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात की. उनकी सुरक्षा एवं राहत कार्यों की जानकारी ली. पीड़ितों की समस्याओं को सुना. संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश भी दिया. मंत्री सहनी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की एनडीए सरकार संकट की इस घड़ी में बाढ़ प्रभावित जनता के साथ मजबूती से खड़ी है. स्थिति को सामान्य बनाने और पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें निरंतर काम कर रही हैं. यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पीड़ित आवश्यक सुविधा से वंचित न रहे. उन्होंने राहत व बचाव कार्य पर संतोष जताया. इस दौरान सुपौल बाजार के पूर्व मुखिया शत्रुघ्न सहनी, प्रदीप प्रधान, मुनींद्र यादव सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. दूसरी ओर एक अन्य कार्यक्रम के तहत मंत्री ने पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया. भाजपा से जुड़नेवाले लोगों का स्वागत किया. यह अभियान मंत्री ने गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में चलाया. बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है