Darbhanga News: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

Darbhanga News:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर सिमरी पंचायत में मंत्री व अधिकारियों का दौरा लगातार चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 11:25 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर सिमरी पंचायत में मंत्री व अधिकारियों का दौरा लगातार चल रहा है. इस कड़ी में शनिवार को समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सिमरी पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी ली. मंत्री ने सिमरी हाइ स्कूल परिसर में बन रहे बॉलीबाल, बैडमिंटन कोर्ट आदि का मुआयना किया. चंदसार पोखर के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया. सिमरी स्टेडियम की घेराबंदी व परिसर में हो रहे मिट्टीकरण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पंसस बैद्यनाथ यादव ने पीएनबी बैंक से पोस्ट ऑफिस चौक व रामचेला की ओर जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत व सड़क पर होने वाले जलजमाव की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. पंसस ने मंत्री को बताया कि सड़क अनुरक्षण अवधि में है. इसके बावजूद निर्माण के बाद एक बार भी उसकी मरम्मत नहीं की गई है.

ऐतिहासिक होगी प्रगति यात्रा

वहीं मध्य विद्यालय परिसर स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पोषण वाटिका व वजन मापने की मशीन को बदलने का निर्देश विभागीय अधिकारी को दिया. मंत्री ने कहा कि सीएम की यात्रा को सफल बनाने में अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ आम नागरिकों का भी सहयोग आवश्यक है. सभी के सहयोग से ही सीएम की प्रगति यात्रा ऐतिहासिक होगी. सिमरी में मुख्यमंत्री के आना गौरव की बात है, इसलिए उनके स्वागत में कोई कमी नहीं रहे. इधर, उप समाहर्ता सह आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर व एडीएम कुमार प्रशांत ने सिमरी हाइ स्कूल परिसर का निरीक्षण कर अस्थायी टेंट लगाने की जगह की मार्किंग करायी. हाइ स्कूल परिसर में बिजली के हाइ टेंशन 33 केवीए के दो खंबों को परिसर से बाहर करने का काम बिजली विभाग की निगरानी में हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version