शिक्षक दंपति की डिक्की से बदमाशों ने उड़ा लिए साढ़े तीन लाख रुपये

क्षेत्र में डिक्की खोलकर पैसा चुरा उसे दुबारा लॉक कर फरार होने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 12:07 AM

बिरौल. क्षेत्र में डिक्की खोलकर पैसा चुरा उसे दुबारा लॉक कर फरार होने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. सुपौल बाजार के एक मेडिकल दुकान से हॉर्लिक्स खरीदने गए एक शिक्षक दंपति की बाइक से चोर गिरोह के सदस्यों ने तीन लाख 50 हजार रुपये की चोरी कर ली. फरार हो गए. दोनों पति-पत्नी प्राथमिक विद्यालय करहरी उर्दू के शिक्षक-शिक्षिका हैं. साहो निवासी अमरनाथ मुखिया पत्नी वदना कुमारी के साथ हॉर्लिक्स खरीदने गए थे. विद्यालय में छुट्टी होने के कारण वे गृह निर्माण कार्य के लिए एसबीआइ हाटी शाखा से अपने खाता से एक लाख 30 हजार रुपये एवं उनकी पत्नी वंदना कुमारी ने अपने खाता से दो लाख 20 हजार रुपये निकाले. बैंक से निकल दोनों बाइक से घर की ओर चल पड़े. सुपौल बाजार में एक मेडिकल दुकान से हॉर्लिक्स खरीदने के लिए रुके. लौटकर आये तो बाइक की डिक्की में रखे सभी साढ़े तीन लाख रुपये व अन्य कागजात गायब मिले. पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना को दी. इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष अमृतलाल बर्मन ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version