Darbhanga News: दरभंगा. चालान का पैसा लेकर गायब यातायात थाना के पुलिसकर्मी को तीन माह में विभाग नहीं ढूंढ़ पाया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है. वहीं लापता पुलिसकर्मी के परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं. अब यह प्रश्न उठने लगा है कि चालान की राशि गबन कर वह कहीं भाग गया या कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है. आरोपित पुलिसकर्मी धनंजय कुमार के परिजन बुधवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. हालांकि उनकी भेंट एसएसपी से नहीं हो सकी.
लगातार बंद आ रहा धनंजय का मोबाइल
परिजन रुपये सहित अपहरण की आशंका जता रहे थे. उनका कहना है कि धनंजय का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है. अपने स्तर पर भी पता लगाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. आरोपित पुलिसकर्मी की मां ने आवेदन में कहा है कि उनका दोनों छोटा पुत्र लगभग एक सप्ताह तक भाई धनंजय की तलाश में दरभंगा में भटकता रहा. कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इस संबंध में लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश भी की गयी. वहां बोला गया कि लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं होगी, स्थानीय थाना में जाकरविभाग ने कर रखा है मुकदमा
बता दें कि लगभग तीन माह से यातायात थाना का पुलिसकर्मी धनंजय कुमार चालान का लगभग साढ़े पांच लाख रूपया लेकर गायब है. मामले को लेकर यातायात पुलिस उपाधीक्षक की ओर से लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है