मिथिला मां जानकी कीऔर मां जानकी मिथिला की
जानकी नवमी पर विद्यापति सेवा संस्थान में जानकी पूजनोत्सव सह मैथिली दिवस समारोह मनाया गया. उद्घाटन अतिथियों ने किया
दरभंगा. जानकी नवमी पर विद्यापति सेवा संस्थान में जानकी पूजनोत्सव सह मैथिली दिवस समारोह मनाया गया. उद्घाटन अतिथियों ने किया. मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि हमलोग भाग्यशाली हैं, जो मिथिला में जन्म लिए. मिथिला मां जानकी का है और मां जानकी मिथिला की. कहा कि अयोध्या में मिथिला के पाहुन राम का भव्य मंदिर बनने का बाद माता सीता की प्राकट्य भूमि पुनौरा धाम में भी मंदिर निर्माण की कवायद तेज हो गई है. जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय ने कहा कि भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम बनाने में माता सीता की भूमिका अहम है. यह निर्विवाद सत्य है कि बिना जानकी के राम कभी मर्यादा पुरुषोत्तम नहीं बन पाते. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि मिथिला विद्वानों की धरती है. कहा कि मां जानकी त्याग व समर्पण की प्रतिमूर्ति हैं. एक पत्नी, मां, बेटी, बहू व भाभी का जो आदर्श छवि प्रस्तुत की, वह आज भी मिथिला की संस्कृति और संस्कार में कायम है. पूर्व कुलपति प्रो. शशि नाथ झा ने कहा कि उनके जैसा उदात्त चरित्र संपूर्ण विश्व के इतिहास में मिलना असंभव है. पूर्व कुलपति पं. देवनारायण झा ने कहा कि जानकी के प्रति सम्मान का भाव सिर्फ मिथिला के लोगों में ही नहीं, बाहर के लोगों के हृदय में भी धड़कता है. पूर्व विधान पार्षद प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने जानकी नवमी पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाये. कमलाकांत झा, डॉ टुनटुन झा, पूर्व कुलपति उपेंद्र झा, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा, प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय आदि ने भी विचार रखे. मौके पर निवर्तमान सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर भी मौजूद रहे. अतिथियों का स्वागत संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने किया. मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा के संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये. जानकी नवमी घर घर मनाने पर रोहिणी झा ने विचार रखा. नीलम झा, ऋतु प्रज्ञा, प्रतिभा स्मृति आदि ने जानकी पर केंद्रित रचना का पाठ किया. मौके पर डॉ शीला कुमारी, डॉधर्मशीला गुप्ता, अभिषेक चंद्र झा सैनिक, सुधीर कुमार मिश्र, डॉ सुषमा झा और पुष्पा कुमारी को सम्मानित किया गया. पं. हरिशंकर ठाकुर, डॉ रामबाबू खेतान, पं. विनय कुमार मिश्र, विक्रम बिहारी, अनुपमा मिश्र, पूनम मिश्रा आदि को भी सम्मानित किया गया. इससे पूर्व सुबह में मां सीता की प्रतिमा की पूजा की गई. यजमान डॉ अमलेंदु शेखर पाठक व पुरोहित पं. दधीचि थे. गंधर्व कुमार झा ने वेद पाठ किया. कार्यक्रम में बुचरू पासवान, महेंद्र नारायण राम, विजय कांत झा, विनोद कुमार झा, चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, दुर्गा नंद झा, गणेश कांत झा, उदय कांत मिश्र, आशीष चौधरी, पुरूषोत्तम वत्स, नवल किशोर झा, बालेंदु झा, मणिभूषण राजू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है