24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: मिथिला संस्कार और संस्कृति का यज्ञ पीठ, यहां की बेटी भारती से पराजित हुए शंकराचार्य

Darbhanga News:उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी संस्कृति में ज्ञान को पवित्र यज्ञ माना गया है.

Darbhanga News: दरभंगा. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी संस्कृति में ज्ञान को पवित्र यज्ञ माना गया है. यही कारण है कि भारतीय संस्कृति में राजगुरुओं का महत्व निर्विवाद रहा है. वे गुरुवार को शिक्षक दिवस पर लनामिवि में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बोल रहे थे. कहा कि बिहार की धरती पर चाणक्य ने चंद्रगुप्त को रचा था. आज फिर कई चंद्रगुप्त को गढ़ने की जरूरत है. जब- जब समाज ने शिक्षा से मुंंह मोड़ा, बर्बरता की ओर मुखातिब हुआ है. कहा कि मिथिला संस्कार और संस्कृति का यज्ञ पीठ है, यहां की बेटी भारती से शंकराचार्य पराजित हुए. विद्यापति के घर स्वयं महादेव पहुंचे. आज विरासत व विकास, संस्कृति व संस्कार के समन्वय की आवश्यकता है.

वित्तरहित कॉलेजों और शिक्षकों के प्रति जिम्मेदारी का करूंगा निर्वहन

डिप्टी सीएम ने कहा कि वित्तरहित कॉलेजों और शिक्षकों के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा. कहा कि प्रतिभा का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है. समाज में बिखरे समरसता के तंतुओं को फिर से जोड़ने, बनाने और बुनने की जरूरत है.

गुरुकुल परंपरा भारतीय ज्ञान परंपरा की आत्मा- कुलपति

कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने गुरु- शिष्य परंपरा की पुनर्स्थापना पर चर्चा की. गुरु शिष्य के रिश्तों में आई दूरी पर चिंता जतायी. प्राध्यापक से कहा कि आप छात्रों से जुड़ें. गुरुकुल परंपरा को भारतीय ज्ञान परंपरा की आत्मा बताया. उपमुख्यमंत्री से इंडोर स्टेडियम एवं एडवांस रिसर्च सेंटर के लिये आर्थिक सहयोग की अपेक्षा जतायी. मौजूद जनप्रतिनिधियों से विवि परिसर में दो हाइमास्क लाइट टावर लगवाने का आग्रह किया. सम्मान समारोह के दौरान विवि के पीजी विभागों के अधीन संचालित 11 चेयर की ओर से अलग- अलग विषयों के 11 सेवानिवृत्त शिक्षकों को उपमुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया. इसके अलावा इस वर्ष सेवानिवृत्त अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के लगभग 100 प्राध्यापकों को भी उपमुख्यमंत्री समेत अन्य ने सम्मानित किया. अतिथियों का स्वागत कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने किया. पाग, चादर और मिथिला पेंटिंग से अतिथियों का स्वागत किया गया. दीप प्रज्वलन, बिहार गीत एवं कुल गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. संचालन प्रो. अशोक कुमार मेहता तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अजय नाथ झा ने किया. कार्यक्रम में विधायक संजय सरावगी, मिश्री लाल यादव, मुरारी मोहन झा, रामचंद्र साह, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, अंजेश कुमार आदि मौजूद थे.

11 पूर्व प्राध्यापकों को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

शिक्षक सम्मान समारोह में 11 सेवानिवृत प्राध्यापकों को विभिन्न चेयर की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया. ललित नारायण मिश्रा चेयर की ओर से इतिहास विभाग से सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. रत्नेश्वर मिश्रा, नागार्जुन चेयर की ओर से हिंदी विभाग के प्रो. अजीत कुमार वर्मा, दिनकर चेयर की ओर से हिंदी विभाग के प्रो. प्रभाकर पाठक, विद्यापति चेयर की ओर से मैथिली विभाग के प्रो. भीमनाथ झा, कर्पूरी ठाकुर चेयर की ओर से अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. राम भरत ठाकुर, बीआर अंबेडकर चेयर की ओर से राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. अनिल कुमार झा को सम्मानित किया गया. अयाची मिश्र चेयर की ओर से दर्शन शास्त्र विभाग के प्रो. अमरनाथ झा, उदयनाचार्य चेयर की ओर से संस्कृत विभाग के प्रो. कालिका दत्त झा, मंडन मिश्र चेयर की ओर से मैथिली विभाग के प्रो. विभूति चंद्र झा, मौलाना अबुल कलाम आजाद चेयर की ओर से उर्दू विभाग के प्रो. रईस अनवर रहमान एवं कामेश्वर सिंह चेयर की ओर से समाजशास्त्र विभाग के प्रो. गोपी रमण प्रसाद सिंह को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें