Darbhanga News: खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर विजयश्री का परचम लहरा रहा मिथिला विश्वविद्यालय
Darbhanga News:लनामिवि के तत्वावधान में अंतर कॉलेज बास्केटबॉल पुरुष-महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को महारानी कल्याणी कालेज लहेरियासराय में हुआ.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के तत्वावधान में अंतर कॉलेज बास्केटबॉल पुरुष-महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को महारानी कल्याणी कालेज लहेरियासराय में हुआ. प्रधानाचार्य रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में आयोजित उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि सह विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय अब खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर विजयश्री का परचम लहरा रहा है. कहा कि हाल के वर्षों में इसका कई उदाहरण मिथिला विश्वविद्यालय ने पेश किया है. खिलाड़ियों से कहा कि वे बेहतर प्रदर्शन कर अपना व कालेज के नाम को गौरवान्वित करें. अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह ने कहा कि कालेज के लिये गौरव की बात है कि प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला है. खिलाड़ियों से कहा कि आप सभी टीम भावना के साथ खेल में भाग लें. पहले कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे होगे खराब. अब यह भावना बदल गयी है. खेलने से धोनी-विराट जैसी प्रसिद्धि और पैसा मिलता है.
कुंवर सिंह काॅलेज ने महात्मा गांधी कालेज को 6-0 से हराया
खेल के पहले दिन महिला वर्ग में पहला मुकाबला कुंवर सिंह कालेज व महात्मा गांधी कॉलेज में हुआ. इसमें कुंवर सिंह कालेज ने महात्मा गांधी कालेज को 6-0 से हराया. निर्णायक मंडली में मनीष कोहली, अमित कुमार चौधरी, आशीष कुमार थे. कमेंट्री डॉ रीता कुमारी ने की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है