Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय बना चांसलर ट्राफी अंतर विवि कबड्डी प्रतियोगिता के महिला वर्ग का चैंपियन

Darbhanga News:राजभवन द्वारा आयोजित चांसलर ट्रॉफी अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में लनामिवि की महिला कबड्डी टीम विजेता तथा पुरुष कबड्डी टीम उपविजेता का ताज अपने नाम कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 10:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. राजभवन द्वारा आयोजित चांसलर ट्रॉफी अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में लनामिवि की महिला कबड्डी टीम विजेता तथा पुरुष कबड्डी टीम उपविजेता का ताज अपने नाम कर ली. महिला कबड्डी प्रतियोगिता में अंजलि भारती को बेस्ट रेडर ऑफ टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया. शनिवार को प्रथम फाइनल मैच कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के समक्ष लनामिवि की महिला कबड्डी टीम एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के बीच मैच खेला गया. लनामिवि की टीम ने 40-27 अंकों के अंतर से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा को पराजित कर चांसलर ट्राफी अपने नाम कर लिया. वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल में लनामिवि का मुकाबला मगध विश्वविद्यालय बोधगया से हुआ. मगध विश्वविद्यालय, बोधगया ने 33-27 अंकों से मैच जीत कर पुरुष वर्ग के चैंपियनशिप का ताज अपने नाम किया. लनामिवि को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा.

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में 16 से 19 अक्तूबर तक हुई प्रतियोगिता

प्रतियोगिता पटना के कंकडबाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में 16 से 19 अक्तूबर तक हुई. प्रतियोगिता के समापन पर समारोह का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंगथू ने भाग लिया. समारोह में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं कुलसचिव शामिल हुये. प्रतियोगिता में प्रदेश के 23 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था. पुरुष वर्ग में 23 तथा महिला वर्ग में 16 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा ली.

कुलपति ने खिलाड़ियों को दी बधाई

लनामिवि की महिला कबड्डी टीम के विजेता तथा पुरुष टीम के उपविजेता बनने पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने खुशी जतायी. कहा कि कुलाधिपति के समक्ष विश्वविद्यालय की टीम शक्ति एवं साहस का शानदार प्रदर्शन की. उन्होंने दोनों टीमों के टोली प्रबंधक, टोली प्रशिक्षक एवं सहायक टोली प्रशिक्षक को भी शुभकामना दी. विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा एवं उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने भी खिलाड़ियों को बधाइ दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version