17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला विश्वविद्यालय ने हासिल की अखिल भारतीय अंतर विवि हैंडबॉल प्रतियोगिता की पात्रता

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए पात्रता प्राप्त कर ली है.

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए पात्रता प्राप्त कर ली है. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन से अभी तक के सभी मैच जीते हैं. तीसरे दिन खेले गये पांच मैच प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में लीग और नाक आउट आधार पर अलग-अलग पांच मैच खेले गये. सवेरे पहला मैच वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के बीच हुआ. मैच के आरंभ से ही काशी विद्यापीठ वाराणसी के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदी वीकेएस आरा की टीम को बिना कोई अवसर दिए मैच पर अपनी पकड़ बनाये रखी. वाराणसी के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल कौशल के बल पर आरा की टीम को 12 के मुकाबले 26 अंक से पराजित कर दिया. दूसरा मैच पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर और मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के बीच खेला गया. कभी पूर्वांचल तो कभी मुंगेर की टीम बढत बनाती रही. कांटे के मुकाबले में मुंगेर ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को 17 के मुकाबले 18 अंकों से पराजित कर मैच जीत लिया. शाम में फ्लड लाइट के बीच खेले गए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय का मुकाबला भी रोमांच से भरा रहा. पुरस्कार वितरण सुबह 9.30 बजे से प्रतियोगिता के संगठन सचिव सह उप खेल पदाधिकारी डॉ अमृत कुमार झा ने बताया कि बेहतर अंक प्राप्त करने वाली चार टीम को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा. कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह सिंह विश्वविद्यालय आरा, मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की टीम इसमें शामिल है. प्रतियोगिता का समापन कल मंगलवार की सुबह 9.30 बजे पुरस्कार वितरण के साथ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें