मिथिलाक्षर में भी लिखा जायेगा पीजी विभाग एवं कॉलेजों का नाम
लनामिवि के पीजी विभाग एवं कॉलेजों का नाम अब मिथिलाक्षर में भी लिखा जायेगा.
दरभंगा. लनामिवि के पीजी विभाग एवं कॉलेजों का नाम अब मिथिलाक्षर में भी लिखा जायेगा. शनिवार को कुलसचिव ने इस बाबत सभी पीजी विभागाध्यक्षों एवं अंगीभूत तथा संबद्ध काॅलेजों के प्रधानाचार्यों को आदेश जारी किया है. कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने कुलपति के आदेश पर जारी पत्र में कहा है कि इसे प्राथमिकता दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है