Darbhanga News : बढ़ते अपराध के खिलाफ माले ने निकाला मार्च
प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मार्च निकाला. कार्यकर्ता बिरौल पार्टी कार्यालय से प्रखंड कार्यालय के रास्ते अनुमंडल कार्यालय होते हुए सुपौल-कुशेश्वर मुख्य मार्ग में थाना, रजिस्ट्री ऑफिस तक गये.
बिरौल. प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मार्च निकाला. कार्यकर्ता बिरौल पार्टी कार्यालय से प्रखंड कार्यालय के रास्ते अनुमंडल कार्यालय होते हुए सुपौल-कुशेश्वर मुख्य मार्ग में थाना, रजिस्ट्री ऑफिस तक गये. वहीं, आयोजित सभा में प्रखंड सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार गरीबों के प्रति नकारात्मक सोच रखती है. राज्य में लगातार गरीब, दलितों पर हमला, हत्या व बलात्कार जैसी घटना घट रही है, लेकिन सरकार बोलने से भी कतरा रही है. इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. सभा को रोहित सिंह, मनोज यादव, जितेंद्र सदा, रामकिशन साह ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने सुनील चंद्र वंशी के हत्यारे व नवादा के दलित बस्ती को जलाने वालाें पर अविलंब कार्रवाई की मांग की. मौके पर कल्टू सदा, विमला देवी, लालो पासवान, उर्मिला देवी, फुलदाय देवी, चांद कुमार, शिवाजी सदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है