निर्माणाधीन छठ घाट की गुणवत्ता देख भड़के विधायक, लगायी अभियंताओं की क्लास

कन्हौली कमला नदी में निर्माणाधीन छठ घाट का शनिवार को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 12:12 AM

बेनीपुर. कन्हौली कमला नदी में निर्माणाधीन छठ घाट का शनिवार को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया. इस दौरान घटिया निर्माण देख बिफर पड़े. ईंट की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार से दूरभाष पर बात की. अविलंब घाट का निर्माण कार्य रोकते हुए गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत दी. उन्होंने कमला नदी में बने अन्य घाटों की भी चर्चा करते हुए कार्यपालक अभियंता से विभागीय मंत्री तक से इसकी शिकायत किए जाने की बात कही. कहा कि सरकारी योजना में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके लिए आमलोगों को भी सजग रहने की आवश्यकता है. जहां भी सरकारी योजना में गुणवत्ता की कमी दिखाई पड़े, इसकी सूचना अविलंब उन्हें दें. इससे इसपर रोक लगायी जा सकेगी. उन्होंने विभागीय कनीय अभियंता व सहायक अभियंता द्वारा कार्य का समय-समय पर निरीक्षण व मॉनिटरिंग नहीं किए जाने के कारण सरकारी योजनाओं में अनावश्यक विलंब होने एवं गुणवत्ता में कमी होने की बात कही. इसके लिए उन्होंने विभागीय अन्य अभियंताओं को भी फटकार लगायी और कार्य प्रणाली में सुधार का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version