Darbhanga News : गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और उच्च अनुसंधानपरक संस्थान का पर्याय बना मिथिला विश्वविद्यालय
लनामिवि में कुलपति के पद पर प्रो संजय कुमार चौधरी के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो गया.
दरभंगा.
लनामिवि में कुलपति के पद पर प्रो संजय कुमार चौधरी के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो गया. विश्वविद्यालय ने कुलपति के एक साल के कार्य का रिपोर्ट जारी किया है. कहा है कि इस एक वर्ष में विवि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और उच्च अनुसंधानपरक संस्थान का पर्याय बन चुका है. विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय फलक पर 35 विश्वविद्यालयों में शामिल हुआ है. पीएम उषा योजना के तहत (मेरु) बहुविषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त किया है. पूरे बिहार में लनामिवि नैड डिजीलॉकर लागू करने वाला पहला विश्वविद्यालय बना. 369562 डिग्रियों को अपलोड किया गया. वर्ष 2025 में एनआइआरएफ में प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए एबीसी एकाउंट और सभी अंगीभूत और संबद्ध कालेजों कोएआइएसएचइ से जोड़ने की मुहिम में विवि सक्रिय है.370 कर्मियों को वेतनमान सहित उच्चतर पद का मिला प्रभार
पिछले शैक्षणिक सत्र में कुल 195078 छात्र- छात्राओं का नामांकन लिया गया. कालेजों में 269 शिक्षकों की नियुक्ति हुई. 687 अतिथि- अंशकालिक शिक्षकों की सेवा नवीनीकृत की गयी. 206 तृतीय एवं 164 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों सहित 370 कर्मियों को वेतनमान सहित उच्चतर पद का प्रभार दिया गया. एक वर्ष में 141 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री मिली. 31 अंगीभूत कालेजों की डेवेलपमेंट कमेटी को एकीकृत विकास समिति के अंतर्गत शामिल किया गया.बीसीए, बीबीए सरीखे वोकेशनल कोर्स की मिली स्वीकृति
सीएम कॉलेज, एचपीएस और डब्ल्यूआइटी संस्थान को बीसीए, बीबीए सरीखे वोकेशनल कोर्स की स्वीकृति मिली. वाणिज्य एवं प्रबंधन संस्थान द्वारा लनामिवि और कोलकता स्थित, मनकसिया स्टील लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. केंद्रीय पुस्तकालय में नवीनतम पुस्तकों, शोध पत्रिकाओं, ई- जर्नल, ई- लर्निंग मटेरियलस आदि सामग्रियों का क्रय निरंतर जारी है. दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण को लेकर काम हुआ. पेंशन -अदालत लगाकर ओपन विंडो सिस्टम से 101 पेंशन निर्धारण, 22 पारिवारिक पेंशन और 123 सेवांत लाभ भुगतान से संबंधित संचिकाओं का निपटारा किया गया.
एमजेसी के कोर्ट कैसेज की 99.9 प्रतिशत केस का निपटारा
एमजेसी के कोर्ट कैसेज की 99.9 प्रतिशत एवं सीडब्लूजेसी व एलपीए कैसेस में 87 प्रतिशत केस का निपटारा हुआ. लगभग एक हजार पौधा मुख्यालय परिसर में लगाया गया. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की निधि से 800 सीटों वाले ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली. अंगीभूत कालेजों और मुख्यालय परिसर में सोलर पैनल, लाइटनिंग रोड्स, अग्निशमन यंत्रों को लगाने की कवायद तेज की गयी.52 परीक्षाओं का आयोजन एवं परीक्षाफल का प्रकाशन
परीक्षा का सत्र नियमित करने की पहल से एक वर्ष में 52 परीक्षाओं का आयोजन एवं परीक्षाफल का प्रकाशन हुआ. वर्ष 2013 से 2020 तक के सत्रों के लंबित मूल प्रमाण पत्र कालेजों को निर्गत किया गया. सीइटी- बीएड परीक्षा के लिए पांचवीं बार लनामिवि को राज्य नोडल विश्वविद्यालय नियुक्त किया गया. डब्ल्यूआइटी के विकास के लिये पांच करोड़ रुपया की स्वीकृति दी गयी.
खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीते कई पदक
विश्वविद्यालय की महिला व पुरुष खिलाडियों की टीम ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता, पूर्वी- क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में सफलता हासिल की. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रतियोगिता सहित 14 प्रतियोगिताओं में सफल प्रदर्शन करते हुए कई पदक हासिल किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है