Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग में वार्ड प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करने का आदेश जारी किया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि राज्य के कई जिलों में बाढ़ के कारण कतिपय विद्यालयों का संचालन प्रभावित हुआ है. इन विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में जिला पदाधिकारी को केवल बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक अथवा शिक्षकों को मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करने के लिए निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है. इस कार्य के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी वार्ड प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों, जो मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थित दर्ज नहीं कर पा रहे हैं, उनकी विद्यालयवार सूची तैयार करेंगे. सूची में यह अंकित किया जाएगा कि किस तिथि से किस तिथि तक प्रधानाध्यापक अथवा शिक्षक को मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करना है. यदि बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक को किसी अन्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक द्वारा मार्क ऑन ड्यूटी दर्ज की जायेगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने विद्यालयवार सूची तैयार कर जिला पदाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त करने को कहा है, जिन्हें मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है