Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा ऑडिटोरियम में आयोजित रुद्र सावित्री माइंड फेस्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि दरभंगा एम्स के आस पास के इलाके का विकास कर आधुनिक एवं व्यवस्थित शहर बसाया जायेगा. इसके लिये वहां की जमीन का सरकार अधिग्रहण करेगी. सांसद ने निर्माणाधीन एम्स के अगल-बगल के क्षेत्र में जमीन खरीदने वालों को सतर्क किया. कहा कि इस क्षेत्र में जमीन- खरीद बिक्री पर जल्द ही रोक लगेगी. सांसद ने कहा कि जिसको जहां मन हुआ, वहीं जमीन खरीद कर मकान खड़ा कर देता है. इस तरह का वेतरतीब शहर एम्स के इलाके में नहीं बसाना है. वहां नया और आधुनिक शहर बसेगा. इस क्षेत्र में पर्याप्त शुद्ध पेयजल, बिजली, चौड़ी सड़क तथा नाला की सुव्यवस्थित व्यवस्था होगी. जहां एम्स बन रहा है, उस क्षेत्र की जमीन को सरकार एक्वायर करेगी. ग्रुप प्लान सिटी बनाया जाएगा. कहा कि जल जमाव क्षेत्र में जब साफ सुथरा चंडीगढ़ बन सकता है, तब दरभंगा को चंडीगढ़ क्यों नहीं बनाया जा सकता है?
दरभंगा
में व्यापार का द्वार खोलेगी बड़ी कंपनियां
सांसद ने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां बिजनेस का द्वार दरभंगा में खोलेगी. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं फोरलेन की आवश्यकता है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं फोरलेन तैयार नहीं होगा, तो बड़े-बड़े व्यापारी पूंजी लगाने के लिए इस क्षेत्र में ट्रेन में बैठकर नहीं आएंगे. बड़े-बड़े पूंजीपति चाहते हैं कि सुबह में कारोबार कर शाम में हवाइ जहाज से घर पहुंच जाएं. कहा कि व्यापारिक हब खुल जाने से इस क्षेत्र का विकास होगा. लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा.
रिंग रोड और एलिवेटेड रोड बन जाने से शहर को महा जाम से मिलेगी मुक्ति
संजय कुमार झा ने कहा कि एक महीना के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पटना से शुरू होने वाली है. इस क्रम में सीएम दरभंगा भी आएंगे. कहा कि दरभंगा में नया रिंग रोड बनने वाला है. लोहिया चौक से शोभन तक फोरलेन सड़क बनेगा. महाराजी पोखर से भी फोरलेन निकलेगा, जिसे आमस- दरभंगा मार्ग से जोड़ा जाएगा. कहा कि दरभंगा में नया रिंग रोड और एलिवेटेड रोड बन जाने से शहर को महाजाम से मुक्ति मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है