अब दरभंगा में भी मुजफ्फरपुर की तरह सीसीटीवी से सुरक्षा व ट्रैफिक सिस्टम की मॉनिटरिंग

अब राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर की तरह सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से सूबे के अन्य शहरों में भी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:24 PM

– मुख्यमंत्री सुरक्षित सुशासित शहर प्रोजेक्ट के तहत सरकार ने 487 करोड़ रुपये आवंटित किये, सूबे के पांच अन्य शहर भी शामिल – आईआईटी रुड़की को नामित किया गया है परियोजना परामर्शदात्री, इसके लिए दिये जायेंगे 7.79 करोड़ रुपये मुजफ्फरपुर . अब राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर की तरह सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से सूबे के अन्य शहरों में भी होगी. इसमें उत्तर बिहार का दरभंगा भी शामिल है. सरकार की तरफ से प्रथम फेज में 487 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इससे सूबे के दरभंगा, गया, छपरा, मुंगेर, पूर्णिया एवं सहरसा में सीसीटीवी कैमरा एवं ट्रैफिक सिग्नल का अधिष्ठापन होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ से परियोजना परामर्शी के रूप में आईआईटी रुड़की को नामित किया गया है. इस कार्य के लिए आईआईटी रुड़की को 7.79 करोड़ रुपये दिया जायेगा. विभागीय पत्र के अनुसार, मुख्यमंत्री सुरक्षित सुशासित शहर की परिकल्पना नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना है. अभी राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में स्मार्ट सिटी से तैयार इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भवन से सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग होगी. सरकार ने मुख्यमंत्री सुरक्षित सुशासित शहर के लिए जो राशि का आवंटन किया है. इसपर बीते 04 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग से प्रस्ताव की मंजूरी मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version