दो वर्षीय बीएड नामांकन प्रवेश परीक्षा के लिए अबतक 45 हजार से अधिक लोगों ने कराया निबंधननौ दिनों में शुल्क सहित 23942 छात्रों ने भरा आवेदन

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड 2024) में शामिल होने के लिये अबतक 45 हजार 748 छात्रों ने पंजीयन करा लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:32 PM

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि की ओर से आयोजित हो रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड 2024) में शामिल होने के लिये अबतक 45 हजार 748 छात्रों ने पंजीयन करा लिया है. इसमें से शुल्क सहित 23942 छात्रों ने आवेदन भी जमा कर लिया है. 4432 ने आवेदन फार्म भरा है, लेकिन शुल्क जमा नहीं किया है. जबकि 17374 छात्रों ने आवेदन पूर्ण रूप से नहीं भरा है. यह आंकड़ा तीन मई से नौ मई की शाम पांच बजे तक का है. बिना विलंब शुल्क के 26 मई तक तथा विलंब शुल्क के साथ 27 मई से दो जून तक आवेदन लिया जाएगा. आवेदन में त्रूटि सुधार एवं नामांकन शुल्क एक से चार जून तक स्वीकार होगा. 17 जून से प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा 25 जून को निर्धारित है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित ओएमआर सीट पर होगी. दो घंटे की प्रवेश परीक्षा में छात्रों को एक- एक अंक के 120 प्रश्नों का जबाव देना होगा. उतीर्णता के लिए अनारक्षित को 42 एवं आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को 36 अंक लाना है. छात्रों को जेनरल इंग्लिश, संस्कृत कंप्रीहेंसन 15 अंक, जेनरल हिंदी 15 अंक, लाजिकल एंड एनालायटिकल रिजनिंग 25 अंक, जेनरल अवेयरनेस 40 अंक, टीचिंग लर्निंग इनवायरमेंट इन स्कूल 25 अंक की परीक्षा देनी होगी. आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये, इडब्ल्यूएस, महिला, बीसी, ईबीसी के लिए 750 रुपये और एससी, एसटी के लिए 500 रुपये लगेगा. ऑनलाइन आवेदन के प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन, दूसरे चरण मे जेंडर, डोमिसाइल एवं कैटेगरी आदि का विवरण सतर्कता पूर्वक भरना है. तीसरे चरण में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करना है एवं आवेदन प्रपत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करना है. ऑनलाइन आवेदन-पपत्र के प्रिंटआउट की मूलप्रति, छायाप्रति एवं पंजीयन संख्या भविष्य के लिये आवेदक को अपने पास सुरक्षित रखना है. किसी तरह की समस्या के निदान के लिए हेल्पलाइन नंबर 07314629842, 09431041694 पर संपर्क किया जा सकता है. राज्य के 13 विश्वविद्यालयों के 343 बीएड कालेजों में 37400 सीटों पर नामांकन के लिए सीइटी का आयोजन हो रहा है. पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि, पाटलिपुत्र विवि, पटना, पूर्णिया विवि, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा और मगध विश्वविद्यालय गया के कालेजों में नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version