डीएम के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों का हुआ निबटारा

डीएम ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में परिवादियों की समस्या सुनी तथा शीघ्र निवारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की सुनवाई की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 11:44 PM

दरभंगा.

डीएम ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में परिवादियों की समस्या सुनी तथा शीघ्र निवारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की सुनवाई की गयी. कई मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को शिकायतों के निष्पादन में सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा. इस दौरान अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीसीएआर सदर संजीत कुमार, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे.

सभी बैंकों को सीडी रेशियो बढ़ाने का दिया निर्देश

दरभंगा.

समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. बैठक में एलडीएम राज नंदनी ने पीएमइजीपी एवं पीएमएफएमइ आदि योजनाओं के संबंध में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दी. डीएम ने सभी बैंकों को सीडी रेशियो बढ़ाने का निर्देश दिया. कहा कि आम लोगों की समस्या का समाधान करें. ऋण लेने वालों को कोई समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित करें. केंद्रीय वित्त मंत्री के आगमन को लेकर सभी बैंकों को लक्ष्य स-समय पूरा करने को कहा. फ्रॉड पर नजर रखने के निर्देश दिए. बताया गया कि जिले में साख- जमा अनुपात जून में 51.69 प्रतिशत था. किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए नाबार्ड एवं योजना निदेशक आत्मा से कहा गया कि प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को वर्मी कंपोस्ट, मशरूम की खेती, सब्जी की खेती, फूल की खेती, केला, लीची की खेती, मुर्गी पालन, हेचरी, मछली पालन, गाय पालन आदि के लिये बढ़ावा दिया जाए. बैठक में नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि मलया रंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version