Darbhanga News: दरभंगा. टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल दरभंगा मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है. जैसे- जैसे लोगों तक इसकी जानकारी मिल रही है, वैसे- वैसे कैंसर रोगी व उनके परिजन यहां चिकित्सकीय परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार चिकित्सकीय परामर्श के लिए प्रतिदिन ओपीडी में आधे दर्जन से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. पहले दिन 24 जनवरी को 11 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया. बीते छह दिनों में 70 से अधिक कैंसर मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. इसमें अधिकांश मरीज ऐसे थे, जो कहीं अन्य इलाज करा रहे हैं. वहीं अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को डायबिटिज, बीपी आदि की जांच कर व दवा भी दी जा रही है.
ऑक्सीजन पाइप लाइन के टेस्टिंग का चल रहा कार्य
अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाने का काम चल रहा है. वहीं 32 कर्मियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाल दिया गया है. इसके अलावा करीब आठ करोड़ के चिकित्सकीय उपकरण की खरीददारी की प्रक्रिया चल रही है. आगामी माह तक माइनर ओटी, कीमोथैरेपी व ओपीडी चिकित्सा व्यवस्था का विस्तार करने की योजना है. विदित हो कि भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में अस्पताल का संचालन किया जा रहा है.
23 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री ने किया था उद्घाटन
23 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कैंसर अस्पताल का उदघाटन किया था. अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिये 200 बेड की व्यवस्था है. मरीजों को यहां पैथोलॉजी जांच, कीमोथेरैपी की सुविधा मिलेगी. साथ ही दवा की आपूर्ति की जायेगी. अगले कुछ माह के बाद कैंसर मरीजों को लंबे उपचार के लिये इंडोर शुरू करने की बात कही जा रही है. अस्पताल में कैंसर मरीजों के बेसिक ट्रीटमेंट के लिए जरूरी इंतजाम में अस्पताल प्रशासन जुटा है. इंचार्ज टाटा मेमोरियल अस्पताल डॉ रविकांत सिंह ने बताया कि कैंसर अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिये कार्य किये जा रहे हैं. फिलहाल बेसिक ट्रीटमेंट प्रोसेस के तहत मैनपावर का रिक्वरिमेंट, जरूरी मशीनों की खरीद आदि की प्रक्रिया चल रही है, ताकि माइनर ओटी, कीमोथेरेपी आदि शुरू की जा सके. इसके बाद इंडोर सेवा प्रारंभ करने को लेकर विभागीय पहल तेज की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है