Darbhanga News : जीवछघाट पुल के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

एनएच -27 पर जीवछघाट पुल के पास शुक्रवार की सुबह 11 बजे सामान लदा एक 18 पहिए वाले अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:48 PM

सदर(दरभंगा).

एनएच -27 पर जीवछघाट पुल के पास शुक्रवार की सुबह 11 बजे सामान लदा एक 18 पहिए वाले अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सहित उसपर सवार एक महिला एवं एक युवक गड्ढे में गिर गये. चालक ट्रककर छोड़ भाग गया. घटना में दोनों बुरी तरह घायल हो गये. इसमें इलाज के क्रम में अस्पताल में युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान केवटी थाना के बिरखौली निवासी महेश कुमार यादव के 25 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई. वहीं, गंभीर से घायल महिला खिरमा के कृष्ण कुमार ठाकुर की पुत्री वंदना भारती का सकरी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से सकरी से दरभंगा की ओर जा रहे थे. दोनों की मेडिकल लाइन से जुड़े रहने की बात कही जा रही है. इसी बीच दरभंगा की तरफ से सकरी की ओर जा रहे सामान लदे ट्रक के जीवछघाट पुल के पास रेस्टोरेंट के सामने अनियंत्रित होकर उत्तरी लेन से दक्षिणी लेन में चले जाने से बाइक सवार चपेट में आ गया. घटना की सूचना पुलिस को मिली. भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी पहुंचे. दोनों घायलों को सकरी के निजी अस्पताल में भेजा, जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी. वहीं, महिला का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि स्थिति गंभीर देख सकरी से शहर के एक निजी अस्पताल में महिला को रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिया है. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version