Darbhanga News: कम द्श्यता के कारण 14 में से 10 विमानों की नहीं हो सकी आवाजाही

Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी के कारण विगत दो दिनों से विमान सेवा बुरी तरह प्रभावित है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:51 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी के कारण विगत दो दिनों से विमान सेवा बुरी तरह प्रभावित है. रविवार को कुल 14 में से 10 फ्लाइट रद्द रही. शनिवार को सभी विमानों की सेवा ठप रही. इस कारण बुकिंग करा चुके यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ठंड के कारण लोगों की समस्या और बढ़ गयी. बच्चों, बुजुर्गों व बीमार को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार रविवार को स्पाइस जेट के चार विमानों का परिचालन किया गया. दिल्ली व बेंगलुरु रूट पर विमान सेवा संचालित की गयी. वहीं इंडिगो के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर एक भी विमान का आना- जाना नहीं हुआ. इंडिगो के कर्मी ने कहा कि मौसम की अनिश्चितता के कारण रविवार को सर्विस नहीं दी गयी. एक दिन पहले शनिवार को कुल 12 विमानों की आवाजाही ठप रही.

बुकिंग कराने के बावजूद यात्रा नहीं कर पाये 3300 यात्री

खराब मौसम के कारण विगत दो दिनों में 22 विमानों की आवाजाही ठप रही. प्रत्येक फ्लाइट पर औसतन 150 यात्रियों के बुकिंग के हिसाब से करीब 3300 यात्री बुकिंग कराने के बावजूद यात्रा नहीं कर पाये. विमानों के रद्द होने की मुख्य वजह एयरपोर्ट पर कैट टू लाइट का इंस्टालेशन नहीं होना बताया गया है. यह कार्य पिछले साल अप्रैल में ही पूरा हो जाना था, लेकिन काम अभी भी जारी बताया जा रहा है.

लगातार तीसरे दिन भी बाधित हो सकती है उड़ान सेवा

जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम विपरीत रहने की संभावना है. इस कारण कल सोमवार को भी विमानों का आवागमन प्रभावित हो सकता है. दरभंगा एयरपोर्ट से वर्तमान में दो विमानन कंपनी स्पाइसजेट व इंडिगो की उड़ान सेवा है. प्रतिकूल मौसम होने के कारण इंडिगो की सर्विस दो दिन बंद रही. रविवार को स्पाइस जेट ने दिल्ली व बेंगलुरू रूट पर सर्विस दी. दिल्ली रूट पर विमान का परिचालन करीब तीन घंटे देरी से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version