Darbhanga News:15 दिनों में दरभंगा से 18 विमानों की रद्द कर दी गयी आवाजाही
Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट से अनियमित उड़ान सेवा यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. टिकट कटाने के बावजूद विमान सेवा ऐन समय पर रद्द कर दी जाती है. इस स्थिति का सामना करना यात्रियों के लिए खासा मुश्किल भरा होता है.
Darbhanga News:अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से अनियमित उड़ान सेवा यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. टिकट कटाने के बावजूद विमान सेवा ऐन समय पर रद्द कर दी जाती है. इस स्थिति का सामना करना यात्रियों के लिए खासा मुश्किल भरा होता है. जानकारी के अनुसार बीते एक पखवाड़ा में दिल्ली व मुंबई रूट पर 18 जहाजों का आवागमन ठप रहा. औसतन 130 यात्री के हिसाब से 2250 पैसेंजर टिकट कटाने के बावजूद यात्रा नहीं कर सके. दूसरी ओर विमानों की लेटलतीफी से पैसेंजर का पूरा प्लान चौपट हो जाता है. इन सब कारणों से उड़ान सेवा के तहत सफलतम हवाई अड्डा में शुमार दरभंगा एयरपोर्ट का प्रदर्शन यात्री सुविधा के मामले में खराब हो रहा है. लोग इसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व एयरपोर्ट प्रशासन की खराब कार्यप्रणाली मान रहे हैं. व्यवस्था के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. आमजन सोशल मीडिया के माध्यम से भड़ास निकाल रहे हैं.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सेवा
दरभंगा एयरपोर्ट से वर्तमान में चार रूटों पर विमान सेवा का संचालन किया जा रहा है. इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल है. यात्रियों की संख्या के मद्देनजर दिल्ली रूट पर सामान्य रूप से दो जोड़ी फ्लाइट संचालित की जाती है. दिल्ली व मुंबई रूट पर स्पाइस जेट सर्विस देता है. कोलकाता व हैदराबाद रूट पर इंडिगो कंपनी की सेवा है.छह सितंबर को स्पाइस जेट की सभी विमान सेवा थी ठप
छह सितंबर को स्पाइस जेट की सभी विमान सेवा ठप रही. इस कारण टिकट बुक कराने के बावजूद यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. गुरुवार को यहां से केवल छह विमानों की आवाजाही हुई. स्पाइस जेट की एक जोड़ी दिल्ली व मुंबई रूट पर उड़ान रद्द कर दी गयी. विदित हो कि सामान्य दिनों में यहां से 10 फ्लाइट संचालित किये जाते हैं.विमानों के संचालन में टाइम टेबल का ख्याल नहीं
दरभंगा हवाई अड्डा से यात्रा करने वाले यात्रियों के मन में यात्रा को लेकर संशय बना रहता है. विमानों के परिचालन में टाइम टेबल का अनुपालन नहीं किया जाता. अधिकांश दिन दिल्ली व मुंबई रूट पर स्पाइसजेट की फ्लाइट चार से पांच घंटे विलंब से उड़ान भरती है. इस कारण यात्रियों की योजना धरी की धरी रह जाती है. आवश्यक कार्य से बाहर जाने वाले यात्रियों का पूरा दिन बर्बाद हो जाता है.जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने उठाये थे सवाल
दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की खराब सर्विस को लेकर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा भी सवाल उठा चुके हैं. उनका कहना था कि स्पाइस जेट की सर्विस के कारण लोगों को असुविधा हो रही है. दरभंगा हवाई अड्डा से उड़ान भरने के लिये अन्य कंपनियों को स्लॉट मिला है. नागरिक उड्डयन मंत्री को इसकी इजाजत देनी चाहिये. वहीं लोकसभा सांसद निशिकांत दूबे ने भी जुलाई माह में दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की लचर सेवा को लेकर लोकसभा में अपनी बात कही थी.एक पखवाड़े में रद्द विमानों की संख्या
तिथि- संचालित विमान की संख्या- कैंसिल जहाजों की संख्याछह सितंबर- 04- 06सात सितंबर- 10- 00आठ सितंबर- 10- 00नौ सितंबर- 10- 0010 सितंबर- 08- 0211 सितंबर- 10- 0012 सितंबर- 10- 0013 सितंबर- 00- 0014 सितंबर- 00- 0015 सितंबर – 08- 0216 सितंबर- 10- 0017 सितंबर – 10- 0018 सितंबर- 08- 0219 सितंबर- 06- 0420 सितंबर- 08- 02डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है