दरभंगा.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय की टीम चैम्पियन बनी. फाइनल मैच में एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय ने एपीएसएम कालेज बरौनी को 2-0 से मात दी. वहीं एपीएसएम कॉलेज बरौनी को रनर के खिताब से संतोष करना पड़ा. इससे पहले एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय की टीम ने एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा को हरा कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित किया तथा एपीएसएम कॉलेज बरौनी ने महिला कॉलेज समस्तीपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.खेल मनोरंजन का साधन मात्र नहीं : प्रो. अजयनाथ
डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के समापन पर पारितोषिक वितरण किया गया. विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न व ट्रॉफी से सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि खेल मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है. यह मनुष्य के समग्र विकास की आधारशिला है. हम सभी अपने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रधानाचार्य डॉ श्यामचंद गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खेल का लक्ष्य जीत नहीं है. वास्तविकता यह है कि खेल वह सूत्र है, जिससे सभी एक भावना से ओत-प्रोत होते हैं. आयोजन समिति के सचिव डॉ किरन अग्रहरि ने धन्यवाद ज्ञापित किया. प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है