दरभंगा. लनामिवि के तत्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय की टीम ने फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली है. एमआरएम कॉलेज की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में किया गया. प्रथम सेमीफाइनल एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा तथा एमआरजेडी कॉलेज, बेगूसराय के बीच खेला गया. एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय ने 1-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनायी. इससे पहले एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा एवं आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय के बीच मैच हुआ. इसमें 0-0 स्कोर रहा. टाइ ब्रेकर में 6-5 से एमएलएसएम कॉलेज विजयी रहा. दूसरा मैच एपीएसएम कॉलेज बरौनी एवं एमआरएम कॉलेज, दरभंगा के बीच खेला गया. एपीएसएम कॉलेज बरौनी ने 3-0 से यह मैच जीत लिया. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा एवं प्रधानाचार्य डॉ श्यामचंद गुप्त ने किया. खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह ही मजबूत टीम विश्वविद्यालय स्तर पर बनने की उम्मीद जतायी. आयोजन सचिव डॉ किरण ने बताया कि प्रतियोगिता में छह टीम भाग ले रही है. इसमें एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय, महिला कॉलेज समस्तीपुर, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय, एपीएसएम कॉलेज बरौनी, एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा तथा एमआरएम कॉलेज दरभंगा शामिल है. कल मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर एवं एपीएसएम कॉलेज बरौनी के बीच सुबह आठ बजे से खेला जाएगा. पारितोषिक वितरण समारोह में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है