21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र व उनके परिजन से मारपीट करने पर एमएसयू ने जताया नाराजगी

एमआरजेडी कॉलेज में कथित तौर पर छात्र और उनके परिजन से मारपीट के विरोध में एमएसयू ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी के नेतृत्व में कुलपति का पुतला दहन किया.

दरभंगा.

एमआरजेडी कॉलेज में कथित तौर पर छात्र और उनके परिजन से मारपीट के विरोध में एमएसयू ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी के नेतृत्व में कुलपति का पुतला दहन किया. मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र और परिजन के साथ मार-पीट की घटना शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली है.

कहा कि प्रधानाचार्य को पद से हटाया जाए. छात्रों का कहना था कि गुरुवार को सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा देने कॉलेज पहुंचा छात्र अभिषेक कुमार पैर टूटे होने के कारण बहन को साथ ले गया था. जब उसकी बहन कॉपी जमा करने गयी, तब शिक्षक गुस्सा हो गए. कहने लगे कि तुम छात्र नहीं हो, फिर कॉपी कहां से लायी. उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. कहा कि घटना कॉलेज प्रशासन की गुंडागर्दी के कारण हुई है. पुतला दहन में संगठन के राजेश मंडल, आदित्य मंडल, किशन झा, संदीप सिंह, शुभम कुमार, अमित मिश्रा, तुलसी कुमारी, राजनंदनी कुमारी, जिज्ञासा सत्संगी, सुमित मांउबेहटिया, मंजू कुमारी, धीरज कुमार, संदीप, सूरज, आदर्श, शुभम, रवि झा, अभिषेक कुमार, अमन सक्सेना आदि मौजूद थे.

मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ एमएसयू ने दिया धरना

बेनीपुर.

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बेनीपुर नगर परिषद में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ नप कार्यालय के समक्ष नगर अध्यक्ष संतोष साहु व प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा के नेतृत्व में धरना दिया. माैके पर नगर अध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दो वर्षों से नप क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हो सका है. लगातार कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन संतोषजनक जवाब देने में कार्यालय असमर्थ है. इस दौरन उनलोगों ने मुख्य पार्षद व प्रभारी कार्यपालक जयकुमार पर भी कई आरोप लगाया. कहा कि नगर परिषद में सभी विकास योजनाओं में लूट मची है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. मुख्य पार्षद अकबाल से छठ पर्व से पूर्व उनकी सभी मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

विधायक ने दो ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यासफोटो संख्या-38परिचय- शिलापट्ट का अनावरण कर सड़क की आधाशिला रखते विधायक, साथ में अन्य.

जाले. स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने शुक्रवार को कछुआ पंचायत के भीष्म टोल वंशी चौक से राढ़ी दक्षिणी पंचायत के बिहारी गांव तथा वंशी चौक से ही कछुआ-चकौती जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया. वंशी चौक-बिहारी गांव सड़क एक करोड़ दस लाख व वंशी चौक-कछुआ चकौती की ओर जाने वाला पथ एक करोड़ 28 लाख की लागत से बनाया जाएगा. मौके पर भाजपा जाले मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार पाठक, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय कुमार झा, राघवेन्द्र प्रसाद सहित कई भाजपाई उपस्थित थे. वहीं ग्रामीण पूनम पासवान ने मौके पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें