22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 जून तक प्रकाशित कर दिया जायेगा डिग्री एवं पीजी का रिजल्ट

मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से 21 सूत्री मांग को लेकर चल रहा आमरण अनशन तीसरे दिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त हो गया.

छात्र-संघ का चुनाव मई-जून तक

विश्वविद्यालय में खुल गया पूछताछ काउंटर

दरभंगा. मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से 21 सूत्री मांग को लेकर चल रहा आमरण अनशन तीसरे दिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त हो गया. अनशनकारी अनिश चौधरी और आदर्श मिश्रा को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, महासचिव वीरेन कुमार, विवि संयोजक अमन सक्सेना, अध्यक्ष अनिश चौधरी, महासचिव आदर्श मिश्रा के अनुसार परीक्षा नियंत्रक प्रो. ओझा, डीएसडब्लू प्रो. विजय कुमार यादव, उप कुलानुशासक डॉ कामेश्वर पासवान के साथ उन लोगों की वार्ता हुई. पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि छात्र-संघ का चुनाव मई-जून तक संपन्न कर लिया जायेगा. स्नातक तीसरे वर्ष और पीजी चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट 30 जून तक प्रकाशित हो जायेगा. पूछताछ काउंटर को चालू कर दिया गया है. परिसर में असामाजिक तत्व पर कार्रवाई के लिए छात्र संगठन के साथ बैठक कर ठोस निर्णय लिया जायेगा.

जल्द होगी प्रतीक्षालय, शौचालय और शुद्ध पेय जल की व्यवस्था

कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रांगण में छात्रों के लिए प्रतीक्षालय, शौचालय और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जल्द पूरी कर ली जायेगी. कॉलेज का नाम मिथिलाक्षर में लिखने के लिये प्रधानाचार्य को पुनः पत्र लिखा जाएगा. विभिन्न कॉलेज में पीजी की पढ़ाई चालू करने की दिशा में काम होगा. पीजी के नामांकन में प्रवेश परीक्षा पर काम प्रारंभ होगा. डिस्टेंस और लॉ के पढ़ाई लिए विवि पहल करेगा.

कॉलेजों में होगी एइसी, एसइसी, बीइसी की पढ़ाई

आश्वासन दिया गया कि कॉलेजों में एइसी, एसइसी, बीइसी की पढ़ाई चालू की जायेगी. विश्वविद्यालय में स्वर्ण जयंती पार्क चालू कर दिया गया है. पीजी संगीत विभाग में बेंच- डेस्क की संख्या बढ़ायी जायेगी. कहा कि मांगों पर सकारात्मक वार्ता के बाद कुलपति प्रो. संजय चौधरी, कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, कुलानुशासक प्रो. अजय नाथ झा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा, उप कुलानुसाशक डॉ कामेश्वर पासवान, प्रधानाचार्य डॉ दिलीप चौधरी आदि धरना स्थल पर पहुंचे तथा अनशन समाप्त कराया. आंदोलन में संदीप सिंह, शुभम कुमार, प्रतीक सत्संगी, अभिषेक कुमार झा, सत्यम कुमार यादव, सुमित कुमार, राजेश मंडल, गोपाल ठाकुर, अंकित झा, मनीष सिंह, अमन झा, लीलाधर यादव, चंदू मिश्रा, मुस्कान कुमारी, अमृता राय, कुमकुम कुमारी, खुशी, निर्भय पंडित, अमरेश कश्यप, दीपक झा, आशीष साहू, शशिनाथ पोद्दार, किशन कुमार झा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें