Jitan Sahani Murder: किसने और क्यों की मुकेश सहनी के पिता की हत्या..

मुकेश सहनी के पिता की किसने और क्यों हुई.. दरभंगा पुलिस के लिए यह जांच का विषय बना हुआ है. हालांकि दरभंगा के एसएसपी का कहना है कि संभवत: यह हत्या चोरी के लिए आए अपराधियों ने की होगी..

By RajeshKumar Ojha | July 16, 2024 11:48 AM

मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की मंगलवार की सुबह में हत्या कर दी गई. हत्या किसने और क्यों हुई. दरभंगा पुलिस के लिए यह बड़ा सवाल है. पुलिस इसको ही आधार मानकर इसकी जांच कर रही है. मामले में दरभंगा पुलिस तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या संलिप्त को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति के अनुसार जीतन सहनी दरभंगा में अकेले रहते थे. उनके साथ एक नौकर और ड्राइवर रहता था.

बंद घर में कैसे प्रवेश किए अपराधी

अपराधी बंद घर में कैसे प्रवेश किए और घटना को अंजाम देने के बाद कैसे बाहर निकले. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी तक जो साक्ष्य मिले हैं उसके अनुसार घटना को जिस किसी ने भी अंजाम दिया है उसे घर के संबंध में पूरी जानकारी थी. यही कारण था कि वह घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम देने के बाद आराम से निकले गए. एसडीओ मनीष चंद्र चौधरी का कहना है कि संभवत: अपराधी चोरी के उदेश्य से घर में प्रवेश किए होंगे. लेकिन, उसकी चहलकदमी से मुकेश सहनी के पिता की नींद खुल गई होगी और दोनों के बीच हुई बकझक के दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी.

डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक साइंस की टीम पहुंची

मुकेश सहनी के पिता के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड की टीम और फोरेंसिक साइंस की टीम पहुंच चुकी है. टीम अपने स्तर से अलग-अलग एंगल से साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गई है. ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके.

SIT का गठन

दरभंगा एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी का कहना है कि पूरे घटना की जांच ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा कर रही हैं. काम्या मिश्रा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन कर दिया गया है. इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चन्द्र चौधरी, बिरौल थानाध्यक्ष, तकनीकी कोषांग दरभंगा को भी शामिल किया गया है.

Exit mobile version