जीतन सहनी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त दो दिनों की पुलिस रिमांड पर
मुख्य अभियुक्त मो. काजिम को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर अदालत ने भेज दिया है.
बिरौल.वीआइपी प्रमुख सह प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त मो. काजिम को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर अदालत ने भेज दिया है. पुलिस इस मामले से जुड़े साक्ष्यों व तथ्यों की जांच करेगी. इस बाबत उससे पूछताछ कर जानकारी हासिल करने का प्रयास करेगी. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अदालत से काजिम की चार दिनों की रिमांड मांगी थी. विचार के उपरांत कोर्ट ने दो दिनों की पुलिस रिमांड पर हत्याकांड के मुख्य आरोपित काजिम को भेजने का आदेश दिया. बता दें कि घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने जीतन सहनी हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपितों में मो. छोटे, मो. सितारे उर्फ छेदी और मो. आजाद शामिल हैं. इन सभी को बिरौल के अपर मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में बेनीपुर उपकारा भेज दिया गया. कोर्ट सूत्रों के मुताबिक न्यायालय में पेशी के दौरान आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य भी प्रस्तुत किये गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. सभी संबंधित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है. दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्य आरोपित काजिम अंसारी को पुलिस ने न्यायालय से चार दिनों के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी. न्यायालय ने इस मांग पर विचार करते हुए काजिम अंसारी को दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि रिमांड की अवधि के दौरान वे मामले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों व साक्ष्यों की जांच करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है