Loading election data...

Darbhanga News : डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम ने शुरू किया एंटी लार्वा स्प्रे

Darbhanga News : डेंगू से बचाव की दिशा में नगर निगम प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. हैंड मशीन से स्प्रे करने के लिए जमादारों को तत्काल एक-एक लीटर एंटी लार्वा केमिकल उपलब्ध करा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 2:55 AM

Darbhanga News : डेंगू से बचाव की दिशा में नगर निगम प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. हैंड मशीन से स्प्रे करने के लिए जमादारों को तत्काल एक-एक लीटर एंटी लार्वा केमिकल उपलब्ध करा दिया है. मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए दवा का स्प्रे भी वार्डों में शुरू कर दिया है. वार्ड वार सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई कर चूना-ब्लिचिंग का छिड़काव करने व स्प्रे करने का विशेषतौर पर आदेश दिया है.

Darbhanga News : 48 वार्डों में ससमय स्प्रे कराना सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश

इस संबंध में नगर आयुक्त कुमार गौरव ने जमादारों व जोन प्रभारियों को दिये गये आदेश पर संकीर्ण नालियों में भी दवा का स्प्रे कराया जा रहा है. नगर निगम के सभी 48 वार्डों में ससमय स्प्रे कराना सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश नगर आयुक्त ने दिया है. तत्काल सभी वार्डों के लिए एक-एक एंटी लार्वा केमिकल उपलब्ध कराया गया है. जरुरत पड़ने पर और केमिकल स्प्रे के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

इसे लेकर वाहन सह गोदाम प्रभारी सूरज कुमार को नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है. डेंगू का मच्छर गंदगी में नहीं पनपता. यह साफ व स्थिर पानी में ही पनपता है, लिहाजा आम लोगों को भी इस दिशा में जागरूक होना होगा. खासकर कूलर के पानी को समय-समय पर बदलते रहना होगा. वहीं किसी साफ जगह जैसे बरतन आदि में जमा पानी को हटा देना होगा. एसी, कूलर, फ्रिज, वाटर लाॅगिन क्षेत्र, गड्ढा, टायर, बाथरूम में कई दिनों के रखा गया पानी में इसके पनपने की आशंका अधिक रहती है.

Also Read : Darbhanga News : काम पर लौटे जूनियर चिकित्सक, सामान्य हुई डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था

Next Article

Exit mobile version