16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डैनीखोन गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति हिरासत में

थाना क्षेत्र के डैनी खोन गांव में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की लाश बरामद हुई

बहेड़ी. थाना क्षेत्र के डैनी खोन गांव में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की लाश बरामद हुई. दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. मृतका की पहचान अलकेश कुमार की पत्नी अंजली के रूप में हुई. पुलिस ने पति को संदेह के आधार पर गिरफ्त में ले लिया. बताया जाता है कि मधुवन के शंकर मंडल की पुत्री अंजली की शादी दिसंबर 2023 में हिंदू रीति से दैनिखोंन गांव के अलकेश कुमार से हुई थी. सोमवार की सुबह हत्या की बात लोगों के सामने आयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिछावन पर पड़े शव को कब्जे में ले लिया. पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम में भेज दिया. हालांकि पुलिस संदेह के आधार पर पति अलकेश को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वैसे पुलिस दो या दो से अधिक लोगों के सहयोग से गला दबा कर हत्या करने की आशंका है. मृतका के मायका के लोग दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, हालांकि खबर लिखने तक पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया था. मामले में प्रशिक्षु एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि विवाहिता अंजलि की हत्या में आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें